Site icon चेतना मंच

दोस्तों के साथ नोएडा की सोसाइटी में गया था LLB छात्र, 7वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी के सातवें फ्लोर से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र LLB की पढ़ाई कर रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच जारी कर दी है।

दोस्त भी फ्लैट पर थे मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना सेक्टर-39 के थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां एक LLB स्टूडेंट की 7वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी गया था। छात्र की पहचान तापस के रूप में हुई है जो नोएडा के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से LLB कर रहा था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक, युवक अपने कुछ साथियों के साथ फ्लैट पर गया था जहां इमारत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। वहीं छात्र के मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और सबका रो-रोकर बुरा हाल है। कहा जा रहा है कि छात्र के प‍िता गाज‍ियाबाद में एडवोकेट हैं।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक 7वीं मंजिल से कैसे गिरा। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस पूरी घटना की जांच गहनता से कर रही है। पुलिस जांच के दौरान मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।  साथ ही पुलिस घर के लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। Noida News

ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री से अचानक उठने लगी आग की लपटें, 25 गोवंशों को निकाला गया बाहर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version