Site icon चेतना मंच

नोएडा में मशीन से पेड़ों, फुटपाथ व शौचालयों की होगी धुलाई

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में प्रदूषण से लडऩे के लिए प्राधिकरण ने कमर कस ली है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम और एचसीएल फाउंडेशन के वित्त पोषण से प्राप्त 10 ट्रक माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीन व 1 होमोसेप रोबोट सीवर सफाई मशीन को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने हरी झंडी दिखाई।

Noida News

इन 10 ट्रक पर माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीनों की क्षमता 7,000 लीटर पानी की है। इन वाहनों के दोनों किनारों तथा सामने छिडक़ाव यंत्र (स्प्रिंकलर) का प्रावधान किया गया है तथा पीछे एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई है, जिससे 30 मीटर दूरी तक छिडक़ाव के माध्यम से वायु प्रदूषण की रोकथाम की जाएगी। इस मशीनरी से पेड़ों की धुलाई, फुटपाथ की धुलाई, शौचालयों की धुलाई एवं अन्य उपयोगों के लिए दबाव यंत्र पाइप (प्रेशर गन पाइप) का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक मशीन को प्राधिकरण के प्रत्येक कार्य अनुभाग द्वारा एक-एक मशीन के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिससे नोएडा क्षेत्र के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहयोग मिलेगा।

एम/एस एचसीएल फाउंडेशन द्वारा दिए गए 1 होमोसेप रोबोट सीवर सफाई मशीन के माध्यम से नोएडा क्षेत्र में सीवर मेनहोलों की सफाई की जाएगी। इससे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा मेनहोल बंद होने की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

1 ट्रक पर माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीन की लागत 36,27,000.00 है। 10 ट्रक पर माउंटेड एंटी स्मॉग गन मशीनों की कुल लागत 3,62,73,000.00 (तीन करोड़ बासठ लाख तिहत्तर हजार मात्र) है। 1 होमोसेप रोबोट सीवर सफाई मशीन की लागत 45,00,000.00 (पैंतालीस लाख मात्र) है। Noida News :

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version