National News : लोकसभा की आवास समिति के अध्ययन दौरा (2024-2025) के प्रथम दिवस के अंतर्गत समिति के अध्यक्ष एवं गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अपने साथ सांसद गणों सहित आज जम्मू पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट आगमन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चुनरी ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
डॉ. महेश शर्मा का स्वागत
जम्मू हवाई अड्डे से समिति ने माता वैष्णो देवी भवन के लिए प्रस्थान किया। भवन पहुंचने पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर समिति अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा का स्वागत किया।
वैष्णव के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
लोकसभा आवास समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा अपने सासंद गणों सहित माता वैष्णव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आवास संबंधित विकास कार्यों, सुविधाओं एवं योजनाओं का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक आयोजित की।