Noida News Nautapa : नोएडा (चेतना मंच)। आज 25 मई से नौतपा का कहर शुरू हो गया है। यह कहर नौ दिनों तक यानि 2 जून तक रहेगा। जिसके कारण भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी। मौसम विज्ञान के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज से बंगाल की खाड़ी से आने वाली ठंडी पुरवा हवाओं का प्रभाव कम होना शुरू हो गया तथा राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। जिसके कारण तापमान में लगातार वृद्धि होगी। इस दौरान तापमान 45 से 48 डिग्री तक रहेगा।
9 दिन तपे तो अच्छी बारिश के संकेत
ज्योतिषीय गणना के हिसाब से अगर नौतपा के सभी 9 दिन पूरी तरह से तपे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है. अब सूर्य 8 जून को आधी रात तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चन्द्रमा है जो शीतलता का प्रतीक है, जबकि सूर्य को तेज और प्रताप का प्रतीक माना गया है. सूर्य जब चन्द्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो वह रोहिणी को अपने प्रभाव में ले लेता है. ग्रहों में भी अस्त-व्यस्तता हो जाती है. इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. तापमान बढ़ जाने के कारण ही मौसम में तब्दीली होती है. आंधी और तूफान भी आने लगते हैं.
Noida News Nautapa
इन दिनों सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पूरी तीव्रता से आती हैं
पंडित बताते हैं कि नौतपा में पृथ्वी और सूर्य काफी नजदीक आ जाते हैं. इस समय रोहिणी की शुभता और कोमलता पर सूर्य के अग्नि तत्व का असर पड़ता है. सूर्य की रोशनी सीधे लम्बवत पड़ने से पृथ्वी पर गर्मी में तेजी आ जाती है. इस बीच अगर नौतपा के दौरान बारिश हो जाती है तो उसे नौतपा का गलना कहा जाता है. इस बार नौतपा से पहले 28 अप्रैल को शुक्र और 7 मई को गुरु ग्रह अस्त हो गए हैं. अब सूर्य के साथ शुक्र भी रहेंगे. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. सूर्य के साथ शुक्र भी वृषभ राशि में होंगे. शुक्र एक रस प्रधान ग्रह है. इसलिए वह गर्मी से राहत भी दिलवाएगा. इसकी वजह से देश में कई इलाकों में तेज हवाएं और आंधी तूफान के साथ बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं.
Noida News Nautapa
हिंदु शास्त्रों में नौतपा को भीषण गर्मी का प्रतीक माना जाता है। नौ दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी। ज्योतिषाचार्यों की मानें इन दिनों सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पूरी तीव्रता से आती हैं। इस दौरान पृथ्वी से सूर्य के बीच दूरी कम हो जाती है। इसलिए भीषण गर्मी पड़ेगी। नोएडा के डाक्टरों ने लोगों को बाहर धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है।Noida News Nautapa