Site icon चेतना मंच

सात दिनों में नए आईटी नियम, डीपफेक पर बड़ा फैसला

Noida News

Noida News

Noida News : देश में बढ़ रहे आईटी अपराधों पर लगाम लगाने तथा डीपफेक पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही नए आईटी नियमों को लागू करने जा रही है। यह बात केंद्रीय मंत्री कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और जल शक्ति राजीव चंद्रशेखर ने कही।

Noida News in hindi

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर नोएडा स्थित बूट (boAt) की विनिर्माण इकाई के दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नवाचार के हर लाभ के साथ चुनौतियां और नुकसान भी हैं। हमारी नीतियां, हमारे नियम और हमारा दृष्टिकोण खुले, सुरक्षित और जवाबदेह इंटरनेट का है। उन्होंने कहा कि, यह हमारा कर्तव्य है कि हर भारतीय इंटरनेट पर सुरक्षा और विश्वास का अनुभव करे। हम इसके लिए नियम और कानून बनाएंगे। डीपफेक मुद्दे पर, उन्होंने कहा कि एक एडवाइजरी अधिसूचित की है। हम आने वाले समय में नए आईटी नियम भी अधिसूचित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने डीपफेक के मुद्दे पर 2 बैठकें की है। आज के आईटी नियमों में गलत सूचना और डीपफेक के 2 प्रावधान हैं, इसका पालन करना अनिवार्य है। केंद्र सरकार 7-8 दिन के बीच आईटी नियमों को लागू करने जा रही है।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले, पीएम मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस घोषित किया था। देश ने इस क्षेत्र में जो बदलाव देखा है। स्टार्टअप और इनोवेशन का गहरा प्रभाव है। आने वाले दशकों में, स्टार्टअप की अगली लहर आने वाली है।

उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा में राहुल गांधी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिए गए बयान पलटवार करते कहा, कांग्रेस कुछ भी कहे, पूरा देश जानता है कि वो पिछले 65 वर्षों से गरीबों पर क्या अत्याचार कर रहे थे। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद से करीब 25 करोड़ लोग गरीबी के दलदल से से बाहर आ सके हैं।

केंद्रीय मंत्री आगे बोले कि कौन न्याय कर रहा है और कौन अन्याय कर रहा है, पूरा देश जानता है, लेकिन अगर कांग्रेस अपनी यात्रा को ‘न्याय यात्रा’ कहना चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं, यह आस्था का विषय है और हम सभी उसमें शामिल होंगे।

नोएडा की सड़कों पर किसानों का सैलाब, बोले इस बार करेंगे वोट से चोट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version