Monday, 9 December 2024

स्टार्टअप युवाओं को एनएमआरसी देगा क्योस्क

Noida News : नोएडा । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा मेट्रो स्टेशनों पर अब छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप को अपना…

स्टार्टअप युवाओं को एनएमआरसी देगा क्योस्क

Noida News : नोएडा । नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा मेट्रो स्टेशनों पर अब छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप को अपना कारोबार शुरू करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एनएमआरसी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस नई पहल के तहत 10 वर्ग मीटर तक के कियोस्क ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नीति विशेष रूप से युवा उद्यमियों और स्टार्टअप को ध्यान में रखकर बनाई गई है। आवेदकों को टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, बल्कि एक आसान प्रक्रिया के जरिए से वे अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे।

महेंद्र प्रसाद (Mahendra Prasad) ने बताया कि यह लाइसेंस शुरू में तीन साल के लिए वैध होगा, जिसे दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। एनएमआरसी की वेबसाइट पर नीति के घोषणा के 15 दिन बाद यह लागू हो जाएगी। इस दौरान इच्छुक उद्यमी सभी 21 मेट्रो स्टेशनों का दौरा कर उपलब्ध स्थानों का आकलन कर सकेंगे।

Noida News :

महेंद्र प्रसाद (Mahendra Prasad)  ने बताया कि ने बताया कि ठ्ठद्वह्म्ष् का मकसद केवल राजस्व बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि मेट्रो स्टेशनों को व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करना भी है। इस पहल से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे ये भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। सभी जरूरी जानकारी, जैसे योग्यता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, स्थान विकल्प और शुल्क संरचना, जल्द ही एनएमआरसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इस मौके पर महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार, डीजीएम कनिस्क सिंह, डीजीएम व प्रवक्ता निशा वधावन, सलाहकार बसंत राव आदि मौजूद थे।

शपथ से पहले ट्रंप का हाइपर एक्टिव मोड, सैन्य अधिकारियों पर गिर रही गाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post