नए साल के पहले दिन घूम सकते हैं नोएडा के इस पार्क में
नोएडा शहर में घूमने के अनेक स्थान मौजूद हैं फिर भी नोएडा शहर का यह पार्क बच्चों तथा बड़ों के लिए सबसे अनोखा पार्क है। यह गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नोएडा शहर का यह पार्क आपके अनुभव में चार चाँद लगा देगा।

Noida News : न्यू ईयर पर घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो नोएडा शहर में इस अद्भुत पार्क में जरूर धूमने जाएं। नोएडा शहर में स्थापित यह विशेष प्रकारर का पार्क आपके घूमने के अनुभव को रोमांचकारी बना देगा। नोएडा शहर में घूमने के अनेक स्थान मौजूद हैं फिर भी नोएडा शहर का यह पार्क बच्चों तथा बड़ों के लिए सबसे अनोखा पार्क है। यह गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नोएडा शहर का यह पार्क आपके अनुभव में चार चाँद लगा देगा।
नोएडा जंगल ट्रेल (Noida Jungle Trail Park) का यह पार्क है अद्भुत पार्क
यहां नोएडा शहर के जिस पार्क की बात की जा रही है उस पार्क का नाम नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) है। नोएडा शहर का यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) नोएडा शहर के सेक्टर-94 में स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होकर नोएडा के प्रेरणा स्थल तक फैला हुआ है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यह पहला वेस्ट-टू-वाइल्डलाइफ पार्क है, जिसे पूरी तरह कबाड़ और रिसाइकल्ड चीजों से बनाया गया है। खास बात है कि, यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ खास देखने को मिलेगा।
बहुत कुछ खास है नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) में
18.27 एकड़ में फैला यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया है। इसे नोएडा प्राधिकरण और Z-टेक के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत तैयार किया गया है। इस पार्क में रिसाइकल्ड चीजों से बने 650 से ज्यादा बड़े-बड़े जानवर हैं, जिन्हें अलग-अलग जोन में रखा गया है। इन्हें बनाने में कबाड़, पुरानी चेन, फ्यूल टैंक, नट-बोल्ट, गियर जैसी 400 टन की रिसाइकल्ड चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक कि पार्क की बेंच और लाइट फिटिंग भी रिसाइकल्ड चीजों से बनाई गई है। Noida News
Noida News : न्यू ईयर पर घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो नोएडा शहर में इस अद्भुत पार्क में जरूर धूमने जाएं। नोएडा शहर में स्थापित यह विशेष प्रकारर का पार्क आपके घूमने के अनुभव को रोमांचकारी बना देगा। नोएडा शहर में घूमने के अनेक स्थान मौजूद हैं फिर भी नोएडा शहर का यह पार्क बच्चों तथा बड़ों के लिए सबसे अनोखा पार्क है। यह गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नोएडा शहर का यह पार्क आपके अनुभव में चार चाँद लगा देगा।
नोएडा जंगल ट्रेल (Noida Jungle Trail Park) का यह पार्क है अद्भुत पार्क
यहां नोएडा शहर के जिस पार्क की बात की जा रही है उस पार्क का नाम नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) है। नोएडा शहर का यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) नोएडा शहर के सेक्टर-94 में स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होकर नोएडा के प्रेरणा स्थल तक फैला हुआ है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यह पहला वेस्ट-टू-वाइल्डलाइफ पार्क है, जिसे पूरी तरह कबाड़ और रिसाइकल्ड चीजों से बनाया गया है। खास बात है कि, यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ खास देखने को मिलेगा।
बहुत कुछ खास है नोएडा जंगल ट्रेल पार्क (Noida Jungle Trail Park) में
18.27 एकड़ में फैला यह नोएडा जंगल ट्रेल पार्क लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाया गया है। इसे नोएडा प्राधिकरण और Z-टेक के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत तैयार किया गया है। इस पार्क में रिसाइकल्ड चीजों से बने 650 से ज्यादा बड़े-बड़े जानवर हैं, जिन्हें अलग-अलग जोन में रखा गया है। इन्हें बनाने में कबाड़, पुरानी चेन, फ्यूल टैंक, नट-बोल्ट, गियर जैसी 400 टन की रिसाइकल्ड चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक कि पार्क की बेंच और लाइट फिटिंग भी रिसाइकल्ड चीजों से बनाई गई है। Noida News












