Wednesday, 30 April 2025

नोएडा प्राधिकरण को नवरात्रों के बाद मिलेगा नया भवन

Noida News : बेशक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के शीर्ष अधिकारी सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के नये भवन का लोकार्पण…

नोएडा प्राधिकरण को नवरात्रों के बाद मिलेगा नया भवन

Noida News : बेशक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के शीर्ष अधिकारी सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के नये भवन का लोकार्पण मई तक कराने का दावा कर रहे हों। लेकिन व्यवहारिक हकीकत ठीक इसके उलट है। अभी तक हुए निर्माण कार्य को देखें तो इससे स्पष्टï है कि नये भवन में विधिवत कामकाज शारदीय नवरात्र यानि अक्टूबर-नवंबर से पूर्व होने की संभावना नहीं है।

एसीईओ ने दौरा कर 23 दिनों में काम पूरा करने के दिये निर्देश

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के ACEO संजय खत्री ने सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के नए भवन का निरीक्षण किया। यहां अभी संरचनात्मक कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। इसके बाद आंतरिक कार्य तथा फिटिंग्स व फर्र्नीचर आदि का कार्य पूरा होने में 4-5 माह का समय लग सकता है। प्राधिकरण के चंद अधिकारियों का अनुमान है कि अक्टूबर-नवंबर के पहले नये भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना प्रतीत नहीं होती है। हालांकि एसीईओ संजय खत्री ने 23 दिनों में काम पूरा करने की डेड लाइन तय की है।

काम में तेजी लने के लिए नोएडा प्राधिकरण के ACEO संजय खत्री ने अपने मातहत अफसरों के साथ सेक्टर-96 का दौरा किया तथा निर्माण कार्यों के प्रगति का निरीक्षण किया। उनके साथ डीजीएम सिविल विजय रावल, वर्क सर्किल-1 के प्रभारी वरिष्ठï प्रबंधक डोरीलाल वर्मा तथा अन्य मातहत अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ऑडिटोरियम के बाहर फाल्स सीलिंग में लग उसी ग्रिल्स को फाल्स सीलिंग की शेप के जैसी कस्टमाइज किया जाए। इसका गेट का डिजाइन आकर्षक बनाया जाए। भवन के फ्लोर पर लगी ग्रेनाइट धूमिल हो गई है। इसके साफ किया जाए इस पर पॉलिश कराई जाए। ऑडिटोरियम की बाहरी दीवार व अन्य दीवार डल जैसी लग रही है। उन पर स्कल्पर्स और प्लांटर लगाए जाए। बेसमेंट में लाइटिंग कराई जाए। भवन में सेफ्टी पर्पज के लिए एक सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती की जाए। बेसमेंट का बचा हुआ सारा काम तेजी से पूरा किया जाए।

Noida News : 

बता दें कि इस भवन का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था। लेकिन लापरवाही बरतने पर काम कर रही एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर 11 अक्टूबर 2022 को नई एजेंसी को काम सौंपा गया था। प्राधिकरण का दावा है कि 93 फीसदी काम पूरा हो गया है। Noida News : 

नोएडा पुलिस का ‘आपरेशन लंगड़ा’ अलीगढ़ का बदमाश और चेन स्नेचर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post