Noida News: किडनी कैंसर से पीडि़त महिला को मेट्रो के डाक्टरों ने दी नई जिंदगी

1670411404694
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 DEC 2022 04:57 PM
bookmark

Noida News: सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल के चिकित्सकों ने किडनी कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही एक (73 वर्षीय) महिला को इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी प्रक्रिया (एंजियोएंबोलाइजेशन) तकनीक और मेजर सर्जरी की मदद से नई जिंदगी दी है। सर्जरी के पश्चात वृद्घ महिला पूरी तरह स्वस्थ है।

Noida News

अस्पताल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि मैनपुरी की रहने वाली (73 साल) की महिला को राइट साइड की किडनी में बहुत बड़ा कैंसर था। मरीज के परिजनों ने आगरा, दिल्ली, एनसीआर के अलावा मैनपुरी के कई बड़े निजी अस्पतालों में इलाज के लिए संपर्क किया, लेकिन सभी अस्पतालों के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर इलाज से मना कर दिया। मेट्रो अस्पताल पहुंची महिला की तमाम जांच के पश्चात चिकित्सकों ने किडनी की सर्जरी करने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि किडनी शरीर का एक ऐसा अंग है जहां पर रक्त का प्रवाह काफी अधिक रहता है। कैंसर से ग्रसित किडनी को निकालने से अधिक रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है। सर्जरी के दौरान रक्तस्राव को रोकने व सर्जरी के परिणाम बेहतर करने के लिए कैथलैब में सबसे पहले रीनल आर्टरी को बंद किया। विशेष तकनीक द्वारा किडनी में जाने वाले रक्त को रोका और मरीज को सर्जरी के लिए तैयार किया।

डॉ आशुतोष सिंह ने आगे बताया कि इस सर्जरी में अगले दिन हमने किडनी के कैंसर को हटाया और फिर दिल के उस हिस्से जिसमें कैंसर के टिश्यू थे उन्हें भी बाहर निकाला। इस सर्जरी में करीब 5 घंटे का समय लगा और अब मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ है। सर्जरी के बाद महिला अब अपने आप सभी नियमित दिनचर्या के काम कर रही है। पत्रकार वार्ता में डा. रजत सक्सेना, डा. समीर गुप्ता तथा डा. कनिका कंवर मौजूद थे।

MCD Election Results: दिल्ली में धरे के धरे रह गए विश्लेषकों के दावें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: बिगडैल युवकों की बिगड़ैल करतूत, जानें क्या किया?

16 copy
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 DEC 2022 03:55 PM
bookmark

Noida News: चरखा गोल चक्कर पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को ब्लैक रंग की थार गाड़ी सवार युवकों को रोकना खासा महंगा पड़ा। गुस्साए युवकों ने ट्रैफिक कांस्टेबल पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। कांस्टेबल की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

Noida News

ADCP आशुतोष द्विवेदी  ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम को चरखा गोल चक्कर पर ट्रैफिक कांस्टेबल आयुष ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा था। इस दौरान उसने एक तरफ के ट्रैफिक को रुकने का इशारा किया। ट्रैफिक कर्मी के रुकने के इशारे के बावजूद भी थार गाड़ी में सवार युवकों ने तेज गति में कार निकाली।

कार रोकने के लिए जब आयुष आगे बढ़ा तो युवक उसे कार से टक्कर मारकर गाली देकर भाग निकले। आयुष का आरोप है कि कुछ देर बाद थार गाड़ी में सवार युवक एक बार फिर मौके पर पहुंचे और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया। थार सवार सभी युवक घटना के समय शराब के नशे धुत्त थे।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में आयुष की शिकायत पर थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आयुष द्वारा उपलब्ध कराए गए थार कार के नंबर के आधार पर हर्ष लाकरा, कविश खन्ना व आर्यन नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में चौथा आरोपी तरुण अभी फरार है। पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Uttar Pradesh: भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश: मेलिंडा गेट्स

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : अखिलेश ने योगी की फाइल बन्द कर राजधर्म नहीं निभाया : मुहम्मद अहमद

IMG 20221207 WA0033 1
Noida News: Akhilesh did not perform Rajdharma by closing Yogi's file: Muhammad Ahmed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 DEC 2022 02:42 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये बयान निंदनीय है कि मुख्यमंत्री काल में उनके सामने भी योगी जी की फाइल आई थी लेकिन उन्होंने अधिकारियों से एफआईआर दर्ज न करने और मामलों को बन्द कर देने का निर्देश दिया था,अखिलेश यादव का ये बयान सपा और भाजपा के बीच गुप्त समझौते को प्रमाणित करता है।

Noida News :

सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कम्प्लेस के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव और इससे पहले उनके पिता स्व.मुलायम सिंह यादव ने हमेशा बीजेपी और उसके नेताओं को बढ़ावा दिया ताकि उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज भयभीत रहे और बीजेपी के डर से मुसलमान सपा को वोट देते रहें। मुहम्मद अहमद ने कहा कि सपा और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा इससे पहले भी अनेकों उदहारण सपा और बीजेपी के आंतरिक गठबंधन के सामने आये हैं और अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस बयान से मुसलमानों को पूरी तरह समझ लेना चाहिए कि सपा और अखिलेश यादव के सहयोग के चलते ही आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है और योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. अगर उन्होंने राजधर्म निभाया होता तो सपा शासन काल में हुए अनेकों दंगों की निष्पक्ष जाँच होती और देश व प्रदेश में नफऱत फैलाने वाले और भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ होता और वह उन मुकदमों में जेल में होते। प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं गौतमबुद्धनगर प्रभारी नासिर अली ने कहा कि 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार में हुए मुस्लिम विरोधी दंगों में सीबीआई सीआईडी जाँच की अनुमति तक अखिलेश यादव सरकार ने नहीं दी थी। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, शाहिद खान ,अजय पहलवान , भावी दादरी चेयरमैन प्रत्याशी पुनीत कुमार ,धर्म सिंह बाल्मीकि, जमशेद ,नौशाद ,चांद, राजकुमार मोनू एनएसयूआई जिला, अध्यक्ष ,निशांत चौधरी, दयाशंकर पांडे, हेबर नाथ एडवोकेट, मोनू पंडित, मेहंदी गुलशन, रिजवान ,सरफराज ,अबू शमा, मौलाना जमशेद, शोएब ,परवेज व अन्य लोग मौजूद रहे।