Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “केंद्र कर्मी ही ब्लूटूथ से परीक्षा में करा रहा था नकल, दो गिरफ्तार, छह पर केस दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आयन डिजिटल जोन (आइडीजेड) दो में आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में केंद्र कर्मी ही ब्लूटूथ से परीक्षार्थी को नकल करा रहा था। सेंटर स्टाफ ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की टीम अन्य चार आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। उधर, केंद्र कर्मी और उसके गांव के युवक ने परीक्षार्थी संग चार से बात की थी। चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा किया था।
आइडीजेड दो के प्रभारी भवनेश पचौरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि केंद्र पर दो मार्च से 18 मार्च तक आरपीएफ कांस्टेबल लिखित परीक्षा चल रही है। पांचवे फ्लोर के ए-5 में मुजफ्फरनगर गांव तुलहेड़ी का आजाद परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक छत्रपाल को आजाद के बार-बार होंठों को हिलते हुए देखकर शक हुआ। स्टाफ को बुलाकर आजाद के पास जाकर चेकिंग की गई तो आजाद के कान से एक ब्लूटूथ और बैंच के नीचे से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर आजाद ने बताया कि उसके भाई असलम ने मेरठ के पकंज व मुजफ्फरनगर के राहुल से परीक्षा पास को लेकर बात की थी। पकंज व राहुल ने बताया कि बागपत खेकड़ा के सुमित से बात कराई तो पता चला कि सुमित के गांव का अर्जुन डागर आइडीजेड दो में काम (ब्रिक्स कंपनी) करता है। अर्जुन रुपये लेकर नकल कराने में मदद कर सकता है। अर्जुन से बात होने पर चार लाख रुपये में सौदा हुआ था। असलम ने राहुल व पंकज को 50 हजार रुपये एडवांस दिए थे। अर्जुन ने दोनों डिवाइस केंद्र के अंदर पहुंचाई और 7वें फ्लोर के बाथरूम में रख दी थीं। परीक्षा शुरू होने के दौरान 5वें फ्लोर पर मौजूद आजाद ने बाथरूम में पहुंचकर डिवाइस ली और नकल करने में प्रयोग किया। डिवाइस से जुड़कर कुछ लोग सवालों को हल करा रहे थे। केंद्र प्रभारी ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। गिरोह में शामिल सभी छह के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आजाद व अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। फरार चार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर गिरोह का पटाक्षेप किया जाएगा। गिरोह में शामिल अन्य के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। परीक्षा के दौरान डिवाइस जुड़कर प्रश्न हल कराने वालों का पता करने को काल डिटेल्स भी निकलवाई जा रही है।
दैनिक जागरण के 10 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “दोस्तों संग गंग नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित खेरली नगर में दोस्तों के साथ शनिवार की शाम को नहाने गया युवक डूब गया। नहा रहे अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलने गौरव शर्मा का फाइल फोटो पर पुलिस के साथ राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस के साथ एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम ने रविवार को भी युवक की तलाश की, खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया है। नहर में डूबे युवक की पहचान दनकौर स्थित मंडी श्यामनगर के गौरव शर्मा के रूप में हुई है। गौरव मंडी श्यामनगर में ही ही पिज्जा बनाकर बेचने का कार्य करता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपने तीन दोस्त आकाश, विजय व दीपक के साथ गंग नहर चिरसी पुलिया पर नहाने गया था। गौरव नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। कासना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम को सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित करने के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश करने में जुट गई। बाजरपुर पुलिया पर जाल लगाया गया है।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “विकास भवन में चार साल बाद लोगों को मिलेगा पीने का पानी ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि विकास भवन में पीने के पानी का सूखा चार साल बाद खत्म होगा। अधिकारियों, कर्मचारियों व ‘यहां पहुंचने वाले फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए जल्द ही नया वाटर कूलर लगेगा। इसके लिए सीआरएस मद से बजट की मंजूरी मिल गई है।
सूरजपुर स्थित विकास भवन में पिछले चार साल से पीने के पानी की सुविधा नहीं है। यहां लगा एकमात्र वाटर कूलर चार वर्ष से खराब पड़ा है, जबकि परिसर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से निकलने वाले पानी में टीडीएस की मात्रा इतनी अधिक है कि पीने योग्य नहीं है। इसके चलते विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी या तो पीने के लिए पानी घर से लेकर आते हैं, या फिर जेब ढीली कर मिनरल वाटर की बोतलें मंगानी पड़ती हैं, जबकि विभिन्न विभागों में फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नया वाटर कूलर नहीं लगने को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना था कि विभाग के पास कोई बजट नहीं है। इसके चलते नया वाटर कूलर नहीं लगवाया. जा सका। इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसे मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला ने संज्ञान में लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नये वाटर कूलर का एस्टिमेट तैयार कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीआरएस मद की व्यवस्था कराई है। जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेश ने बताया केनरा बैंक से बजट उपलब्ध कराने संबंधित कार्रवाई जारी है। बजट मिलते ही नया वाटर कूलर लगवा दिया जाएगा।
Hindi News:
दैनिक जागरण के 10 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एयरपोर्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, 18 ट्रैक्टर सीज, पुलिस-प्रशासन की टीमों ने निर्माण सामग्री ले रहे वाहनों को पकड़ा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में अधिगृहीत की जाने वाली 14 गांव को भूमि पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को टीमों ने इन गांव में निर्माण सामग्री लेकर जाने वाले 18 ट्रैक्टरों को सीज कर सर्वोता अंडरपास पर खड़ा कराया है। वहीं तहसील की दो टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर 30 स्थानों पर चल रहे अवैध नव निर्माण को रुकवा दिया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव थोरा, नीमका, ख्वाजपुर, रामनेर, किशोरपुर, बनवारीवास, पारोही, सिवारा, जेवर बांगर, साबौता, चौरोली, दयानतपुर, बंकापुर, रोही में भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। इन 14 गांव की भूमि पर यीडा की अनुमति के बिना बाहरी लोग मुआवजे और विकसित टाउनशिप में प्लाट के लालच में अंधाधुंध अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं। रविवार को तहसीलदार तनुजा निगम व तहसीलदार प्रतीक सिंह पुलिस टीमों के साथ इन गांव में पहुंचे और 18 ट्रैक्टरों को निर्माण सामग्री की आपूर्ति करते हुए पकड़कर सीज कर दिया। एआरटीओ राजेश मोहन की टीम ने 15 वाहनों पर ओवरलोडिंग को कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि तीन वाहन पंजीकृत भी नहीं मिले। कृषि उपयोग के लिए पंजीकृत ट्रैक्टरों का कामर्शियल प्रयोग हो रहा था। तहसीलदार जेवर तनुजा निगम व पुलिस की टीमों ने 30 स्थानों पर हो रहे अवैध नवनिर्माण के कार्यों को बंद कराया।
Read this also :- नोएडा का प्रत्येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।