Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 16 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह का हुआ पर्दाफाश, आठ बदमाश गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार को रुद्रा क्रिकलाइव एप (गेमिंग एप) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का खुलासा किया। साथ ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाईराइज सोसाइटियों में रहकर सट्टेबाजी का रैकेट चला रहे थे। इनकी पहचान अलवर निवासी भीम यादव (22) व नारायण यादव (26), जूनागढ़ गुजरात निवासी ध्रुव भाई (24) व सन्नी जेतवा (27), द्वारका गुजरात के हिमांशु दकान (20), फिरोजपुर झिरका हरियाणा के मुकीम (19), कुरुक्षेत्र हरियाणा के विशाल कुमार (27), स्वरूप नगर दिल्ली सुखदेव सिंह (31) के रूप में हुई हैं।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया कि कासना कोतवाली को डॉयल-112 के माध्यम से सुभाष चंद्र निवासी अलवर राजस्थान ने सूचना दी कि उनके पुत्र भीम का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। पुत्र के साथ उसका चचेरा भाई नारायण भी है। दोनों 15 से 20 दिन पहले गांव से नोएडा नौकरी करने की बात कहकर आए थे, लेकिन दोनों नोएडा में कहां नौकरी करते हैं? उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुत्र और भतीजे के मोबाइल फोन से उन्हें 11 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। रकम को उनके खाते व अपने बच्चों के खाते में डालने को कहा। अन्यथा बच्चों की हत्या की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जांच में भीम सिंह की लोकेशन बिसरख कोतवाली के अंतर्गत चेरी काउंटी एरिया में मिली। जांच में पता चला कि व्हाइट आर्किंड अपॉर्टमेंट टावर नंबर-2 के एक फ्लैट में कुछ युवक रह रहे हैं। उनका संबंध भीम से है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां आरोपी ध्रुव, मुकीम, विशाल व सन्नी मिले। उनके पास लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, अवैध आधार कार्ड एवं कई रजिस्टर मिले।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “3.17 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी किया अगवा, व्यापारी व उसके चालक के अपहरण में पांच गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात सीआरटी और सीडीटी-सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में व्यापारी और उसके चालक के पांच अपहरणकर्ताओं को 130 मीटर रोड के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रोहित दहिया (24) निवासी सोनीपत, प्रदीप मलिक (36) पानीपत, सचिन सिंह (28) सोनीपत, आशीष (24) निवासी सोनीपत, राहुल कुमार (23) सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो फॉच्यूर्नर व किया सोनेट कार, 75 हजार रुपये, तीन मोबाइल, लैपटॉप, दो तमंचे, चार कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों ने तीन करोड़ रुपये व्यापारी को 30 फीसदी ब्याज पर दिया था, पूरी रकम चुकाने के बाद तीन करोड़ अतिरिक्त मांगे थे। न देने पर अपहृत कर लिया था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरोह ऐसे व्यापारियों की तलाश करते हैं, जिन्हें मोटे बैंक लोन की आवश्यकता है। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर अपना पैसा व्यापारी को ट्रांसफर कर देते है। फिर व्यापारी पर दबाव बनाकर कई गुना रकम वसूलते हैं। आरोपी प्रवेंद्र व सुरेश दलाल ने अपहृत चन्द्रपाल यादव के बेटे अक्षयदीप व चेतन यादव से भी उनकी कंपनी पावन एनर्जी इंडिया प्रा.लि सेक्टर-135 नोएडा के लिए बैंक से लोन कराने के लिए बात की थी। सितंबर 2024 में तीन करोड़ रुपये भेजा। कुछ दिन बाद ही पीड़ित से 30 प्रतिशत व्याज देने के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने 3.17 करोड़ रुपये वापस कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उसने तीन करोड़ रुपये मांग रहे थे। नहीं देने पर 12 जून की रात यूनिटेक होरिजन सोसाइटी क्राइम ब्रांच का अधिकारी पहुंचे और व्यापारी चंद्रपाल यादव व उनके चालक सचिन का अपहरण कर लिया। दोनों के साथ मारपीट करते हुए फॉच्यूर्नर कार व किया सोनेट कार भी अपने कब्जे ले ली। फिर दोनों को लेकर कार सहित सोनीपत हरियाणा ले गए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी तीन करोड़ लेने को शनिवार रात में दोनों को लेकर नोएडा आए थे।

Hindi News:

अमर उजाला ने 16 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “पुलिसिंग होगी और मजबूत, जिले को मिलेंगे 1000 जवान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को रविवार को राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। गौतमबुद्धनगर जिले से डीसीपी (मुख्यालय) रवि शंकर निम के नेतृत्व में कुल 332 अभ्यर्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

डीसीपी रवि शंकर निम ने बताया कि जिले में 17 जून से नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में इस बैच के तहत कुल 231 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। जिनमें 213 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण का स्थल, सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन रहेगा। जहां अभ्यर्थियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की ओर से उन्हें निर्धारित जिले में तैनाती के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 368 सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच और मेडिकल फिटनेस परीक्षण सूरजपुर पुलिस लाइन में कराया गया था। वहीं गैर जनपदों में प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन से तैनाती पाकर गौतमबुद्धनगर में भी पुलिसकर्मी आएंगे। इससे जिले को करीब एक हजार नए पुलिस जवान मिलेंगे। जिले में फिलहाल छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं। एक हजार नए जवानों के जुड़ने से कई मोर्चों पर व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 16 जून 2025 का प्रमुख समाचार “नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए दो थाने भी होंगे आइएसओ प्रमाणित” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौतमबुद्ध मनगर कमिश्नरेट पुलिस के दो और थाने जल्द ही आइएसओ प्रमाणित होंगे। इनमें नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए सेक्टर-126 और सेक्टर-63 थाने । शामिल हैं। जल्द ही आइएसओ र प्रमाणन करने वाली संस्था की टीम सर्वे करेगी। पूर्व में पुलिस कमिश्नरेट न के आठ थाने और दोनों पुलिस न आयुक्त कार्यालय आइएसओ प्रमाणित हो चुके हैं। बता दें कि इस क पहल से सेक्टर 49 थाना परिसर के – आधारभूत संरचना में जमीन आसमां का अंतर आया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का प्रयास है कि पुलिसिंग के मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हों। यहां के थाने पहुंचने वाले फरियादी को वैसी ही सुविधाएं और – पुलिसिंग मिले। जैसी बाहर के देशों के थानों में होती है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने पहले पुलिस आयुक्त कार्यालय सूरजपुर व सेक्टर 108 को आइएसओ प्रमाणित कराया था। इसी क्रम में नालेज पार्क, एक्सप्रेसवे, बादलपुर और नालेज पार्क थाने को प्रमाण पत्र मिला। जून के शुरूआत में सेक्टर 39, 49, 58, बिसरख और बीटा टू थाने भी आइएसओ प्रमाणित हो चुके हैं। सेक्टर-126 और सेक्टर 63 थानों को भी प्रमाणन दिलाने की दिशा में पहल शुरू हो गई है। इन थानों के कार्यालय, सीसीटीएनएस, आइजीआरएस, मालगृह, जीडी, पासपोर्ट, डाक पटल, आर्म्स रखरखाव, साइबर डेस्क, महिला हेल्प डेस्क से लेकर सिटीजन चार्टर का प्रभावी क्रियान्वयन को परखा जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर से कराया अवगतः महिला सुरक्षा टीम की ओर से रविवार को गांव, सोसायटी, कालोनी और बाजारों में महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक किया गया। सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान की जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी अवगत कराया गया। शासन के मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम, साइबर सुरक्षा जोर दिया।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “60 हजार लोगों के पुराने नंबर पर पहुंचे आठ करोड़ के चालान” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि   जिले में पंजीकृत 60 हजार लोगों के पुराने नंबरों पर ही चालान पहुंच गया है। नंबर अपडेट नहीं कराना इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। यह चालान करीब आठ करोड़ रुपये के हैं। वाहन चालकों को चालान कटने की भी जानकारी नहीं है। परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन चालकों को संबंधित ईमेल और पते पर नोटिस भेजा है। नोटिस में नंबर अपडेट नहीं कराने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जबकि जिले में 11 लाख एक हजार 408 वाहन पंजीकृत है।

वाहन नंबर के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य कराना होता है। परिवहन विभाग में वाहन पंजीकृत कराते समय संबंधित दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य होता है। गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग में 60 हजार से अधिक वाहन मालिकों के नंबर बदले जा चुके हैं। यह मोबाइल नंबर अब दूसरे लोगों के नाम जारी हो चुके हैं या फिर वर्तमान समय पर बंद हैं। नंबर नहीं होने पर वाहन या लाइसेंस से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं नंबर पर नहीं पहुंच पातीं हैं। वाहन अधिनियम की धारा 49 के अनुसार, यदि आपका पता और नंबर बदलता है तो आपको 30 दिनों के भीतर परिवहन विभाग को सूचित इस तरह करें प्रक्रिया पूरी आरसी आनलाइन अपडेट करने के लिए वाहन पंजीकरण पोर्टल पर पर जाकर, आनलान सर्विस पर क्लिक करें, फिर व्हीकल रिलेटेड सर्विस चुनें, फिर अपडेट मोबाइल नंबर कर निर्देशों का पालन करें। ड्राइविंग लाइसेंस में https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं अंदर मेनू से मोबाइल नबंर अपडेट पर क्लिक करें और अन्य निर्देशों का पालन करें। यदि आप अपना नंबर और पता अपडेट नहीं कराते हैं तो आप कुछ आनलाइन सेवाओं से वंचित रह सकते हैं, जैसे कि आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल या अन्य सेवाएं यहां पर मिलती हैं। करना अनिवार्य है। एआरटीओ प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने नंबरों को अपडेट नहीं कराया है वह जल्द ही करा लें नहीं तो उन्हें कई सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। साथ ही उन्हें आगे चलकर और भी कई समस्याओं में परेशानी आ सकती है।

Noida News:

नोएडा न्‍यूज, 12 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।