Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के रनवे की पहली लेयर का काम पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रॉयल

Noida International Airport

Noida International Airport

Noida International Airport : नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा बनवाए जा रहे जेवर एयरपोर्ट पर रनवे का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। जेवर एयरपोर्ट से फरवरी माह में उड़ानों के ट्रॉयल को शुरू करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। रनवे का काम अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी रनवे पर उड़ानों से संबंधित उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है।

Noida International Airport

आपको एक बार फिर बता दें ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की ओर से इंडिया का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसे ही जेवर एयरपोर्ट भी कहा जाता है। यह एयरपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सितंबर 2024 से जेवर एयरपोर्ट से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे पहले फरवरी 2024 में रनवे से ट्रॉयल शुरू किया जाएगा। रनवे के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि फरवरी से उड़ान का ट्रॉयल निर्धारित समय से शुरू हो सके।

टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा

एयरपोर्ट पर बनने वाली टर्मिनल बिल्डिंग का ढांचा बनाकर तैयार हो गया है। फिनिशिंग का काम भी अगले माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर इंटीनियर के कार्य के साथ- साथ अब वहां पर लोगों की सुविधा के अनुसार बैठने, खान- पान व शॉपिंग के लिए बन रहे स्टॉल का निर्माण किया जा रहा है।

जेवर एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य भी तेज कर दिया गया है। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर में उपकरण लगाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने साइट का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन एयरपोर्ट के 3900 मीटर लंबे रनवे की पहली लेयर का काम पूरा हो गया है। अभी 4 लेयर का काम और होगा। रनवे के पूर्वी छोर पर 416.5 मीटर और पश्चिमी छोर पर 258.5 मीटर कंकरीट (आरसीसी) का काम भी चल रहा है।

उड़ानों का प्रस्तावित ट्रायल को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रनवे पर उड़ान से संबंधित उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे हवाई जहाज के उड़ान भरने और उतरने का संकेत मिलेगा। रिफ्लेक्टर और साइनेज जैसे ये उपकरण हवाई जहाज की उड़ान और लैडिंग के वक्त पायलट की मदद करते हैं।

नोएडा- गाजियाबाद वालों को सौगात : साहिबाबाद तक जाएगी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version