Site icon चेतना मंच

Noida News : अगले वित्तीय वर्ष तक 125 एमएलडी शोधित जल का होगा उपयोग : डा. लोकेश एम

Noida News

Noida News

Noida News :  नोएडा। वर्ल्ड वाटर एवार्डस 2023-24 के तहत नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को सर्वश्रेष्ठ  एसटीपी  (STP) (सरकारी) तथा वाटर रियूज प्रोजेक्ट ऑफ द हेयर (सरकारी) एवार्ड मिलने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने खुशी जताई।

एसीईओ सतीश पाल तथा एसीईओ संजीव खत्री ने दोनों ही पुरस्कार सीईओ डा0 लोकेश एम को समर्पित किए गए। इस दौरान मुख्य विधि सलाहकार भी मौजूद थे। इस मौके पर सीईओ डा0 लोकेश एम ने जल विभाग के उप महाप्रबंधक आर.पी. सिंह समेत सभी टीम का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कराने की अपेक्षा की।

 Noida News :

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष-2024-25 तक प्राधिकरण 125 एमएलडी शोधित जल का उपयोग कर सकेगा।
वर्तमान में कुल प्राप्त 260 एमएलडी शोधित जल की मात्रा में 70-75 एमएलडी मात्रा का उपायोग पार्कों व ग्रीन वेल्ट की सिंचाई, फायर बिग्रेड पेड़ों पर छिडक़ाव, गोल्फ कोर्स वेटलैंड तथा निर्माणाधीन भवनों में प्रयोग किया जा रहा है। आज पत्रकारवार्ता करके एसीईओ सतीश पाल ने पत्रकारों को कल मिले दोनों एवार्ड के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा उन्होंने अपेक्षा जताई कि आने वाले समय में प्राधिकरण की जल तथा सीवर विभाग की टीम और भी उल्लेखनीय कार्य करेगी।

 Noida News :

इस मौके पर जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आर0पी0 सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : यूफ्लेक्स कंपनी में चोरी के सातों आरोपियों पर गैंगस्टर

Exit mobile version