Site icon चेतना मंच

13 साल के बच्चे ने लिखा-मुझे भगवान बुला रहे हैं, ढूंढना नहीं

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों से दो किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर-36 में रहने वाली ममता ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 13 जनवरी की सुबह उनका (14 वर्षीय) बेटा घर से बिना बताए चला गया। किशोर जाने से पूर्व एक लेटर भी घर छोड़कर गया जिसमें उसने लिखा है कि उसे लग रहा है कि उसे भगवान बुला रहे हैं। मैं अपने आपको काबू नहीं कर पा रहा हूं और भगवान के स्थान पर जा रहा हूं। परिजन उसे ढूंढने की कोशिश ना करें।

कोचिंग के लिए घर से निकला छात्र लापता

थाना सेक्टर-20 में मनोज कुमार जुनेजा ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनका बेटा 12 जनवरी की शाम को घर से कोचिंग के लिए निकला था। देर शाम जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की लेकिन फोन स्विच आॅफ था। इसके बाद परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे तो पता चला कि कोचिंग बंद था। परिजनों ने किशोर के दोस्तों से भी उसके बारे में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लापता किशोरों की तलाश कर रही है।

नामी यूनिवर्सिटी के छात्र व पिता से मारपीट

शहर के एक नामी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व उसके पिता के साथ पीजी के मैनेजर व स्टाफ ने मारपीट की। पीड़ित ने पीजी मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से मॉडल टाउन सोनीपत हरियाणा के रहने वाले राजा राणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। वह हाल में ग्राम रायपुर स्थित रॉयल पीजी में रह रहा था। 13 जनवरी की शाम को वह अपने पिता दिनेश कुमार के साथ अपने पीजी पर आया। इस दौरान उसने मैनेजर अभिषेक से अपने कमरे की चाबी मांगी लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर वाद विवाद होने लगा। मैनेजर अभिषेक ने स्टाफ के अंकित, सागर को भी मौके पर बुला लिया और इन लोगों ने उसके मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे तथा उसके पिता को काफी चोटें आईं। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद पीजी के मैनेजर व अन्य लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

खरीदारी करने गई महिला का फोन चोरी, चोरों ने  98000 ट्रांसफर कर लिए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version