Noida News : शहर के लिए सेफ सिटी परियोजना कई मायनों में अहम रहेगी। नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को इस परियोजना का टेंडर जारी किया है। नोएडा शहर में 208 करोड़ रुपये की लागत से 2100 कैमरे लगेंगे और अलग कंट्रोल रूम बनेगा। इसमें निगरानी और अपराध नियंत्रण के साथ सुलझाने की भी तकनीक होगी। नोएडा में छोटी डिजिटल फॉरेंसिक लैब भी बनाई जाएगी। यहां पर डिजिटल क्राइम के तथ्यों की पड़ताल हो सकेगी। मोबाइल और हार्ड डिस्क जो अपराधियों व अपराध के ठिकानों से बरामद होते हैं उनके डेटा का विष्लेषण हो सकेगा। यही नहीं इस परियोजना से शहर के 13 थाने भी जोड़े जाएंगे।
परियोजना खासकर महिला सुरक्षा को देखते हुए तैयार की गई
प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया, यह परियोजना शहर की सुरक्षा खासकर महिला सुरक्षा को देखते हुए तैयार की गई है। अलग-अलग तरह के कैमरे लगवाए जाएंगे। यह सर्विलांस कैमरे ही होंगे। इनको लगाए जाने वाली 561 लोकेशन हॉटस्पॉट के तौर पर कमिश्नरेट पुलिस ने चिन्हित की थीं। डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि शहर में सुरक्षा के लिए प्रभावी निगरानी व महिला सुरक्षा के लिए प्राधिकरण सेफ सिटी परियोजना को धरातल पर उतारेगा। इसके लिए डीपीआर का परीक्षण करवाकर टेंडर जारी हुआ है।
प्राधिकरण अब टेंडर जारी होने के बाद एजेंसी का चयन करेगा
इन लोकेशन में स्कूल, कॉलेज के गेट व बाहर की सड़क, मार्केट, पार्क, भीड़भाड़ वाली जगह व क्राइम के हॉटस्पॉट भी शामिल किए गए हैं। इन लोकेशन में वह 100 सड़कें भी शामिल की गई हैं जिन पर सीसीटीवी नहीं लगे हैं या आईटीएमएस से कवर नहीं हो पा रहीं थीं। प्राधिकरण अब टेंडर जारी होने के बाद एजेंसी का चयन करेगा। प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए टेंडर का प्रकाशन होना बाकी है।
147 जगहों पर इमरजेंसी पैनिक बटन पोल में लगाए जाएंगे
महिलाओं के लिए 147 जगहों पर इमरजेंसी पैनिक बटन पोल में लगाए जाएंगे। यह बटन दबाते ही महिला सीधे ही नजदीकी थाने व सेफ सिटी के कंट्रोल रूम के संपर्क में आ जाएगी। पैनिक बटन के पास स्पीकर भी होगा, जिसके जरिए संवाद भी कर सकेगी। यह पैनिक बटन पार्क, बस स्टॉप, मॉल के बाहर, बाजार व अन्य जगहों पर लगवाए जाएंगे। परियोजना में लगने वाले कैमरे, 20 बोर्ड, 418 पब्लिक एड्रेस सिस्टम, 147 इमरजेंसी पैनिक बटन, कंट्रोल रूम व 13 थानों को रियल टाइम मॉनीटरिंग के लिए आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 250 किलोमीटर की आॅप्टिकल फाइबर लाइन बिछाई जाएंगी। Noida News
नोएडा के दोनों रोडवेज डिपो की कमान अब संभालेंगी महिलाएं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।