Site icon चेतना मंच

आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में बनाए जाएंगे 668 नए फ्लैट, प्राधिकरण ने तैयार किया नक्शा

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 36,000 वर्ग मीटर की खाली जमीन पर सात नए टावर बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। प्रत्येक टावर 27 मंजिल का होगा और इनमें कुल 668 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) ने इस परियोजना का नक्शा तैयार किया है और इसे मंजूरी के लिए नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया गया है।

अधूरी परियोजना को पूरा करेगा NBCC

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBCC आम्रपाली समूह के अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का कार्य कर रही है। इससे पहले आम्रपाली बिल्डर ने इस जमीन पर फ्लैट्स बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन विवादों और समय सीमा समाप्त होने के कारण निर्माण कार्य अधूरा रह गया। अब NBCC इन अधूरे कार्यों को पूरा करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने एनबीसीसी द्वारा भेजे गए नक्शे की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही प्राधिकरण की टीम साइट का निरीक्षण करेगी। यदि सभी दस्तावेज और योजनाएं सही पाई जाती हैं, तो इस परियोजना को मंजूरी देकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

घर खरीददारों को मिलेगा लाभ

नोएडा के सेक्टर-76 के आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट में लगभग 8,000 वर्ग मीटर का एक और भूखंड मौजूद है। इसे कोर्ट रिसीवर की देखरेख में 43 करोड़ रुपये में सॉलिड प्रॉपर्टीज बिल्डर को बेचा गया है। इस प्लॉट पर दो नए टावर बनाए जाने की संभावना है जिनमें लगभग 100 फ्लैट्स होंगे। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है ताकि उन लोगों को घर मिल सके जिन्होंने पहले से इन फ्लैट्स के लिए भुगतान किया है। NBCC इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और खरीदारों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। Noida News

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनेगी एडीजी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version