Site icon चेतना मंच

नोएडा के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर, केनरा बैंक शहर में खोलेगा 7 नहीं ब्रांच

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) से जुड़े उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। एमएसएमई उद्योग के विकास में भागीदार बनने के लिए केनरा बैंक नोएडा शहर में अपनी और नई ब्रांच खोलेगा। नोएडा में केनरा बैंक की नई शाखाएं खुलने के बाद एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को काफी लाभ होगा।

Noida News

नोएडा में खुलेगी केनरा बैंक की 7 नई ब्रांच

नोएडा में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व केनरा बैंक ने आपसी सहयोग से नोएडा के सेक्टर-27 स्थित फॉर्चून होटल में एक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एमएसएमई उद्योग से जुड़े 100 से अधिक उद्यमी व नोएडा में संचालित केनरा बैंक की शाखाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम में केनरा बैंक के जनरल मैनेजर राजेश कुमार सिंह ने एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को केनरा बैंक द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही स्कीम और फैसिलिटी के बारे में विस्तार से बताया।

जनरल मैनेजर श्री सिंह ने उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना उन्होंने कहा कि एमएसएमई उद्योग के विकास से जुडऩे के लिए केनरा बैंक हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नोएडा में इस समय केनरा बैंक की 55 ब्रांच संचालित है और उद्यमियों की सुविधाओं के लिए केनरा बैंक नोएडा में अगले 6 माह में नई 7 ब्रांच खोलेगा।

एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने इस जागरूकता कार्यक्रम में केनरा बैंक द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं के प्रति आभार जताया और कहा कि नोएडा में केनरा बैंक के सहयोग से एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को बेहतर लाभ हो तथा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम भी देश व उत्तर प्रदेश के विकास में पूर्ण रूप से सहभागी बन सके इसकी वह उम्मीद करते हैं। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम में आए नोएडा के नामी उद्यमियों से अपील की के वह एमएसएमई उद्योग को बढ़ाने में केनरा बैंक के साथ ही राज्य तथा केंद्र सरकार का सहयोग करें। Noida News

चुनाव जीतते ही 48 घंटे में तय हो जाएगा PM का नाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version