Site icon चेतना मंच

शहर के मुद्दो को लेकर फोनरवा के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री नन्द गोपाल नन्दी से की मुलाकात

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर के मुद्दों को लेकर कल शाम को औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी से उनके आवास पर लखनऊ में फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में फोनरवा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई। बैठक में नोएडा के विकास तथा अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। नोएडा के समग्र विकास में फोनरवा व आरडब्लूए की महत्वपूर्ण भूमिका है। फोनरवा सभी आरडब्लूए की मदर बॉडी के रूप में शहर की समस्याओं को प्राधिकरण के समक्ष रखती है। जिनका काफी हद तक प्राधिकरण द्वारा समाधान भी किया जाता है, किन्तु वर्तमान में नोएडा जैसे उभरते शहर में कुछ व्यवस्थाएं बहुत जरूरी हैं।

नोएडा में सस्ती और समावेशी हाउसिंग स्कीम की आवश्यकता

नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक और आवासीय केन्द्र है। प्राधिकरण द्वारा समय समय पर विभिन्न सेक्टरों में आवासीय एवं इंडस्ट्रियल प्लाट्स की योजनाएँ तो लाई जाती है परन्तु चूंकि ये सभी स्कीम नीलामी प्रक्रिया और एक मुश्त भुगतान के आधार पर आयोजित की जाती है। जिससे इन योजनाओं का लाभ केवल और केवल धनी व्यक्ति, बिल्डर्स एवं प्रोपर्टी से संबंधित लोग ही उठा पाते हैं। क्योकि नीलामी में कीमत इतनी अधिक पहुँच जाती है कि मध्यम वर्गीय लोग इन योजनाओं में चाहकर भी हिस्सा नहीं ले पाते हैं। नोएडा में बहुत बड़ी संख्या में मध्यम वर्गीय तबका रहता है जिसके लिए प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवासीय जैसी योजनाएँ लाई जाये। जिससे सस्ते व समावेशी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के द्वारा नीलामी व एक मुश्त भुगतान के स्थान पर लॉटरी सिस्टम व किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया जाए, ताकि सभी वर्गो के लोगों को समान अवसर मिल सके।

नोएडा शहर के सभी खुले हुए नालों को कवर किया जाए

पहले से ही नोएडा में जनसंख्या का घनत्व इतना बढ़ चुका है कि पोल्यूशन के हिसाब से नोएडा साल के 7 महीने रेड जोन में आता है। ऊपर से नोएडा शहर में खुले हुए नालों से निकलने वाली सल्फर गैस की वजह से हवा प्रदूषित होती जा रही है। घरों में व गाड़ियों में लगने वाले एयर कंडिशनर केवल दो-तीन साल में ही खराब हो रहे हैं। उन सभी नालों को कवर किया जाये एवं नोएडा शहर की अतिक्रमण,जल भराव,वेंडिंग जोन, बिजली पानी, उद्यान एवं ओवर फ्लो हो रही सीवरेज सिस्टम की जन समस्याओं को दुरुस्त किया जाए।
माननीय मंत्री जी ने सभी समस्याओं को बड़ी ध्यान पूर्वक सुना व आश्वासन दिया कि बे बहुत जल्द ही नोएडा आकर फोनरवा के पदाधिकारियों एवं प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगें और आरडब्ल्यूए द्वारा दी गई जनहित के हित में दी गई समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करायेंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ट उपाध्यक्ष विजय भाटी, उपाध्यक्ष संजय चौहान, संयुक्त सचिव एवं कोसिंदर यादव, लीगल सचिव उमाशंकर शर्मा, संयुक्त सचिव ह्रदेश गुप्ता आदि शामिल रहे। Noida News

नोएडा कमिश्नरी पुलिस के खाते में आई एक और बड़ी उपलब्धि

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version