Noida News : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक फ्लैट में अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। देखते ही देखते आग बिलडिंग की पहली मजिल तक पहुंच गई। फ्लैट में लगी आग को देखकर लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Noida News
दरअसल मामला नोएडा शहर के सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 11 का है। जहां स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट के भूतल स्थित एक फ्लैट में शनिवार रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा कि ये आग लगने की घटना फ्लैट में बने पूजा घर में जल रहे दीये के कारण हुई है। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की 6 गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में जीसी भट्ट का फ्लैट है। आग लगने की सूचना करीब सवा आठ बजे मिली थी। आग लगने की सूचना अपार्टमेंट के मिलिंद मोहनिल नाम के व्यक्ति ने दी थी। सूचना मिलने के बाद 25 दमकल कर्मियों और छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हुआ है।
फ्लैट के मंदिर से लगी थी आग
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग फ्लैट के मंदिर में जल रहे दीये से लगी थी। अग्निशमन कर्मियों के साथ ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। इस दौरान एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने घोषित कर दी सैनिक विहार मंडल की कमेटी, अंकुश चौधरी बने मंत्री
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।