Site icon चेतना मंच

गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आगजनी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी ही एक घटना नोएडा शहर के सेक्टर 5 इलाके से एक बार फिर सामने आई है। जहां नोएडा शहर के सेक्टर 5 में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Noida News

घटना नोएडा शहर के सेक्टर में क्षेत्र में स्थित हरोला गांव की है। जहां एक दोने और पत्तल के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि गोदाम में घी और तेल टिन रखे हुए थे। जिनके कारण आग ने विकराल रुप ले लिया था।

घटना के वक्त मौजूद थे 20 लोग

आग लगने के दौरान गोदाम के अंदर करीब बीस लोग मौजूद थे। आग की तेज लपटें उठते देख ही सभी लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि आग का दायरा बढ़ने से पहले ही सभी लोग सकुशल बाहर निकल आए। गोदाम के अंदर कई ग्राहक भी घटना के समय मौजूद थे। गोदाम में पत्तल और दोने होने के कारण आग थोड़ी ही देर में बिल्डिंग में फैल गई। आग के बढते दायरे को देखकर आसपास की दुकानों और घरों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। अग्निशमन विभाग के साथ साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। थाना फेज वन के थाना प्रभारी भी इस दौरान पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।

दमकल अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग गोदाम में प्रथम तल पर लगी थी। गोदाम के अंदर भारी मात्रा में घी और तेल रखा हुआ था। जिसके कारण आग कुछ ही देर में तीन मंजिला की पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग की घटना से गोदाम में रखा किराने का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर आ गए। गोदाम में तेल और घी होने के कारण लगातार आग के गोले उठ रहे थे। उन्होने बताया कि आग से हुए नुकासान का अनुमान लगाया जा रहा है।

नोएडा में अमित शाह की जनसभा आज, यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version