Site icon चेतना मंच

ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस वे तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने अपनी 217 वीं बोर्ड बैठक में नोएडा के विकास को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। बोर्ड बैठक में जहां नोएडा में जमीनों कि दरों में 6% की वृद्धि की गई है वहीं जाम की समस्या से निपटने के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि ओखला बैराज से हिंडन यमुना दोआब होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण की 217 वीं बोर्ड बैठक हुई

आपको बता दें कि मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष नोएडा प्राधिकरण मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोएडा प्राधिकरण की 217 वीं बोर्ड बैठक हुई। इस बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी तथा गौतमबुधनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में नोएडा के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए तथा कई योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्णय हुए। इस बोर्ड बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के वैकल्पिक मार्ग के लिए यमुना मार्जिनल बंद रोड के समांतर एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दी गई। यह एक्सप्रेसवे एलिवेटेड और आॅन ग्राउंड रूप में बनकर तैयार होगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाला तथा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे एवं अन्य शहरों को जाने वाला यातायात नोएडा में प्रवेश किए बिना ही एक्सप्रेसवे के माध्यम से गुजर सकेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाला ट्रैफिक का सुगम संचालन

ओखला बैराज से हिंडन यमुना दोआब होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक बनने वाले एक्सप्रेस वे के निर्माण से ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक का सुगम संचालन हो सकेगा। इस एक्सप्रेसवे से आगरा लखनऊ आसानी से जा सकेंगे। साथ ही इसके आसपास विकसित हो रही आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक सेक्टरों एवं गांव के विकास को भी गति मिलेगी। एक्सप्रेस वे के निर्माण से नोएडा में प्रवेश करने वाले ट्रैफिक को रोका जा सकेगा तथा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का दबाव कम होगा साथ ही ट्रैफिक जाम से होने वाले प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। Noida News

नोएडा के किसानों से प्रमुख सचिव का वादा, जल्द लागू होंगे सिफारिशें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version