Site icon चेतना मंच

नोएडा में 15 के बाद अवैध बेसमेंट पर होगी कार्रवाई

Noida News

Noida News

Noida News : 15 सितंबर के बाद शहर में बने सैकड़ों अवैध बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अवैध बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर की घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शहर के सभी बेसमेंट की जांच कर उसकी रिपोर्ट मांगी है।

नोएडा के बेसमेंट पर होगी बड़ी कार्रवाई

15 सितंबर तक सभी वर्क सर्किल को रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। बता दें कि अभी तक ऐसे करीब 100 अवैध बेसमेंट को चिन्हित किया जा चुका है। 15 सितंबर तक ऐसे अवैध बेसमेंट की संख्या 200 पार होने का अनुमान है। जिन लोगों ने नक्शा के विपरीत तथा अनुमति के बिना बेसमेंट का निर्माण किया है उन संपत्ति मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्राधिकरण को सभी वर्क सर्किल से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। Noida News

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रील बनाने के चक्कर में कट गया मोटा चालान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version