Tuesday, 8 October 2024

दुकान बंद होते ही छाया चोरों का आतंक, हजारों रुपये किए साफ

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चोरी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। नोएडा में…

दुकान बंद होते ही छाया चोरों का आतंक, हजारों रुपये किए साफ

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चोरी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। नोएडा में चोरों का आतंक कुछ इस कदर बढ़ रहा है कि शातिर बदमाशों ने पुलिस से लेकर नोएडावासी तक के नाक में दम कर रखी है। नोएडा में बेखौफ चोर कभी किसी महिला की कीमती चैन छीनकर तो कभी किसी का मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो जाते हैं। शातिर चोर नोएडा में हर दिन चोरी की घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। नोएडा से एक और चोरी का ताजा मामला सामने आया है।

Noida News

बताया जा रहा है कि नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में चोरों ने एक मिठाई की दुकान से करीब 10 हजार रुपए उड़ा लिए और मौका देखकर फुर्र हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामाले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

हजारों लेकर भागे चोर

पीड़ित की पहचान केशव यादव के रूप में की गई है जो मूल रूप से ग्राम मुस्तफाबाद थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद का निवासी है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसकी शिवराम स्कूल के पास मिठाई की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसके गल्ले से 10 हजार रुपए गायब थे। केशव यादव ने आशंका जताई है कि किसी व्यक्ति ने दुकान का शटर उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

नोएडा में अलग-अलग जगह पर दो लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1