Noida News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार हिंसा को लेकर नोएडा-गाजियाबाद में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं। नोएडा में यह विरोध प्रदर्शन सेक्टर-33 में इस्कान मंदिर के पीछे मैदान में किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में हिन्दू संगठनों के सीनियर नेता भी मौजूद रहे। साथ ही साधु संत भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे हुए हैं। यहां के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में और गाजियाबाद में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया। यहां स्वामी चिन्मय दास की रिहाई की भी मांग की गई। यहां हो रहे प्रदर्शन में भाग लेने सांसद महेश शर्मा भी पहुंचे थे।
नोएडा मे मंच पर मौजूद रहे साधु-संत
नोएडा के सेक्टर 33 के इस्कान मंदिर के पीछे मैदान में हिंदुओं पर पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार और जुल्म का यहां जमकर विरोध हुआ। इसमें हिन्दू संगठनों के कई बड़े नेताओं के साथ साधु संत भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे हैं। यहांं मंच पर कई साधु संत विराजमान थे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए भारत सरकार से इस मामले में कड़ा कदम उठाने की मांग की गई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन
हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में रविवार को पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक और जागरूक लोग शामिल हुए, जिन्होंने मूर्ति चौक तक मार्च करते हुए पड़ोसी मुल्क में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की और भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए नारे लगाए और तख्तियों के माध्यम से अपने आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आरएस पालीवाल ने कहा, यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी रही, तो केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उनका सुझाव था कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा जाए और बांग्लादेशी राजदूत को निष्कासित किया जाए। Noida News
बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा
बांग्लादेश में अगर हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को तुरंत उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए। और बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा की जानी चाहिए। केंद्र को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए।
स्वामी चिन्मय दास की रिहाई की मांग
बांग्लादेश में हाल में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए ताकि स्वामीजी को तुरंत रिहा किया जा सके। इसके साथ ही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी देश से बाहर किया जाए। यहां प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने यह संकल्प लिया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। मौजूद लोगों ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी। जिससे हिंदू समुदाय की रक्षा हो सके और देश की छवि भी बनी रह सके। Noida News