Site icon चेतना मंच

नोएडा में प्राधिकरण और विद्युत निगम दूर करेंगे बिजली कटौती की समस्या

Noida News

Noida News

Noida News : इस बार गर्मी में लोगों को बिजली कटौती कम झेलनी पड़े, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और विद्युत निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों 700 करोड़ की लागत से विद्युत नेटवर्क को विकसित करेंगे। प्राधिकरण ने कुछ काम शुरू भी कर दिए हैं और कुछ प्रस्तावित हैं। दोनों यानी नोएडा प्राधिकरण और विद्युत निगम ने गर्मी में खर्च होने वाले एक्स्ट्रा बिजली खपत को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन की अतिरिक्त व्यवस्था करेंगे।

हरी झंडी मिलते ही काम हो जाएगा शुरू

प्राधिकरण की ओर से 220 केवी, 132 केवी और 33 केवी क्षमता के 9 विद्युत उपकेंद्र और फीडर लाइनों का काम चल रहा है। इनकी अनुमानित लागत करीब 216 करोड़ है। 33 और 11 केवी के 17 विद्युत उपकेंद्रों व फीडर लाइनों का काम प्रस्तावित है। इनकी अनुमानित निर्माण लागत करीब 332 करोड़ है। विद्युत निगम भी बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर इस साल 152 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विद्युत निगम नोएडा जोन के अधिकारियों ने कुल 745 कामों की सूची तैयार की है। इसे मेरठ मुख्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। हरी झंडी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

गर्मी के लिए तैयारियां शुरू

अभी नोएडा जोन की विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति बेहद लचर है। दो माह बाद गर्मी आने वाली है। ऐसे में अधिकारियों को फिर से बेहतर विद्युत आपूर्ति देने में आने वाली दिक्कतों का डर सताने लगा है, जिसके कारण इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए फंड की मांग मुख्यालय से की गई है। हरीश बंसल, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम, नोएडा जोन ने बताया कि नोएडा जोन में विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए 152 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 745 कामों को शामिल किया गया है। जिले में अगले वित्तीय वर्ष से स्काडा सिस्टम के काम भी शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिले।

लोकल फॉल्ट किए जा रहे दुरुस्त

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल, लोकल फॉल्ट की लाइने दुरुस्त की जा रही हैं। फीडरों पर भी सोटीपीटी बदली जा रही है। आइसूलेंटर आदि की दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। बिजनेस एलान 2025-26 में करीब 152 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। जिसमें बिजली की सभी लाइनें फीडर और उपकरणों समेत कुल 745 काम शामिल किए गए हैं। गर्मी के पहले पहले लोकल फॉल्ट पूरी तरह से दुरुस्त कर दिए जाएंगे। इसके लिए ज्यादातर पुरानी तारों को बदला जा रहा है। Noida News

उपमुख्यमंत्री ने नोएडा के चाइल्ड PGI में किया BMT यूनिट का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version