Noida News : पिछले वर्ष भी वर्षारम्भ पर वाहनों की रिकार्ड बिक्री हुई थी। इस वर्ष भी ग्राहकों की रुझान को देखते हुएय नए वर्ष में आॅटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी। इस बार 100 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि 2024 जनवरी के पहले दिन 70 करोड़ रुपये की कीमत के वाहन पंजीकृत हुए थे। अधिकारियों का मानना है कि इस वर्ष आॅटो सेक्टर में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में नए वर्ष में भी वाहनों की अच्छी संख्या में बिक्री होने की पूरी संभावना है।
सबसे अधिक थार फाइव डोर की मांग
ग्राहकों की रुझान का पता उनके द्वारा एडवांस में ही बुकिंग से पता चलता है। हां इसकी डिलीवरी लोग नए साल पर लेना चाहते हैं। महिंद्रा के जीएम संतोख सिंह बताते हैं कि सबसे अधिक थार फाइव डोर की मांग है। इसके लिए काफी वेटिंग भी चल रही है। लेकिन कई लोगों ने नए वर्ष के दिन इसकी डिलीवरी लेने के लिए पहले से बुकिंग करा ली थी। इस वजह से आॅन डिमांड उनको डिलीवरी दी जाएगी। वहीं, टाटा के जीएम वीरेंद्र सिंह बताते हैं कि नए वर्ष के लिए खास इंतजाम किया गया है। लोगों को वाहनों की डिलीवरी दी जाएगी। दिवाली की तरह ही वाहनों का पंजीकरण होना है।
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स फ्री बना आकर्षण
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को टैक्स फ्री कर दिया गया है। ऐसे में लोग इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की इस वर्ष खासा धूम दिखाई दी है। ऐसे में नए वर्ष पर भी लोग इन वाहनों को खरीद रहे हैं। अहम है कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को टैक्स फ्री होने के कारण ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही सब्सिडी जल्द ही खत्म होने वाली है। ऐसे में लोग इसका लाभ जल्द से जल्द उठा रहे हैं। जनवरी का इंतजार इसलिए करते हैं ताकि वाहन नए मॉडल का कहलाए। साथ ही नए वर्ष में कुछ नया करने की मान्यता भी लोगों को वाहन खरीदने के लिए उत्सुक करती है। Noida News
वाहनों के पंजीकरण के लिए तैयारियां
उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सियाराम वर्मा ने बताया, दिल्ली की तर्ज पर नए वर्ष पर वाहनों के पंजीकरण के लिए तैयारियां की गई हैं। अलग से काउंटर बनाए गए हैं। समय से जिस वाहन की पत्रावली जमा हो जाएगी उसके बाद तुरंत वाहन की आरसी जारी कर दी जाएगी। अहम है कि वाहन का पंजीकरण होने के बाद डीलर स्तर पर वाहन की पत्रावली परिवहन कार्यालय में जमा करानी होती है। उसके बाद ही विभाग की ओर से आरसी जारी की जाती है। वाहन पर नंबर प्लेट लगने का काम होता है। इसी वजह से विभाग ने इसके लिए सभी डीलरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों की आरसी ठीक समय से लोगों को मिल जाए।
नोएडा में औद्योगिक प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।