Site icon चेतना मंच

‘बाबा के बुलडोजर’ ने छलेरा में अतिक्रमण किया साफ, करोड़ों रुपये की है जमीन

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा शहर से अतिक्रमण को हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण का अभियान लगातार चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तोड़कर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के इस अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर-44 के छलेरा में एफ ब्लॉक के खसरा नम्बर-14एम पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को बाबा के बुलडोजर ने साफ कर दिया।

Noida News

करोड़ों का किया अतिक्रमण किया साफ

इस भूमि पर अवैध रूप से झुग्गियां व कबाड़ के स्टोर बनाए गए थे। नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 500 वर्गमीटर अधिसूचित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ डाला। इस भूमि की कीमत करीब 3 करोड़ रूपये बताई जाती है। प्राधिकरण के अधिकारियों का काहना है कि नोएडा में जहां कहीं भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उसे हर हाल में तोड़ दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्यवाही से आसपास के इलाकों में अवैध रूप से निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। Noida News

विपक्ष के भारी हंगामा के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जवाब, बोले-हमारे लिए नेशन फर्स्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version