Site icon चेतना मंच

नोएडा में गरजा बाबा का बुलडोजर, करोड़ों की संपत्ति कराई कब्जा मुक्त

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक बार फिर अवैध भूमि पर बाबा का बुलडोजर गरजा है। दरअसल डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में ग्राम सभा की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। इसके लिए एक टीम बनाई गई। जिसके बाद अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई।

कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की जमीन Noida News

मिली जानकारी के अनुसार इसी श्रृंखला में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ ग्राम सभा सलेमपुर गुर्जर में कुम्हार गड्ढा खसरा नंबर 105 रकबा 0.0890 हे0 व खसरा संख्या 104 न0प0 व खसरा संख्या 316 रकबा 0.1580 हेक्टर कुल रकबा 0.2900 हेक्टर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 45 लख रुपए से अधिक है।

ये लोग रहे शामिल

इस दौरान उप जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार डॉक्टर अजय कुमार एवं नायब तहसीलदार रामकृष्ण त्रिवेदी , क्षेत्रीय लेखपाल नीरज लता तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार से अभियान चलाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। Noida News

नोएडा के केयरिंग एसोसिएशन ने आयोजित किया निशुल्क जांच शिविर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version