Site icon चेतना मंच

बबली ने गोल्ड लोन कंपनी को लगाई करोड़ों की चपत

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में स्थित एक गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच मैनेजर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में गोल्ड लोन कंपनी को करोड़ों रुपये की चपत लगा दी है। शातिर बबली ने गोल्ड लोन कंपनी में आए गोल्ड पैकेट गायब कर दिए और हर पैकेट में से गोल्ड चोरी कर करीब डेढ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है।

सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद

सेक्टर-18 स्थित ट्रू कैप फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर जितेंद्र सिंह निगम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी कंपनी आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एनबीएफसी है। यह कंपनी गोल्ड लोन प्रदान करती है और इसकी एक शाखा सेक्टर-18 में है। इस शाखा की ब्रांच मैनेजर ज्योति शर्मा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-18 की ब्रांच से एक गोल्ड लोन का पैकेट ब्रांच मैनेजर ज्योति शर्मा ने बड़ी ही चालाकी से चुरा लिया। जांच करने पर सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह पूरी घटना का रिकॉर्ड मिला। उन्होंने इसकी जानकारी कंपनी के सीनियर अधिकारियों को दी।

चोरी स्वीकारा और चकमा देकर हुई फरार

पूछताछ में ज्योति शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने लालच में 15 लाख रुपये कीमत का गोल्ड लोन पैकेट चुराया है। जिसे वह वापस कर देगी। गोल्ड के पैकेट को वापस करने के बहाने वह कंपनी के स्टेट हेड रवि सैनी व उन्हें अपने साथ एक अपार्टमेंट में ले गई और वहां से चकमा देकर फरार हो गई। उन्होंने इसकी सूचना 6 नवंबर को थाने में दी।
असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर जितेंद्र सिंह निगम के मुताबिक इस घटना के बाद ब्रांच में रखे गोल्ड लोन पैकेट का आॅडिट किया गया जिसमें पता चला कि ब्रांच मैनेजर ज्योति शर्मा ने करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये का घोटाला किया है। ब्रांच में रखे 32 पैकेट में से करीब 2 किलो गोल्ड का वजन कम पाया गया। इसके बाद इसकी जानकारी जोनल हेड अविनाश अग्रवाल और स्टेट हेड रविमानी को ईमेल के द्वारा दी गई।

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज

यह घोटाला सामने आने पर उन सभी कस्टमर से संपर्क कर जेवरातों का विवरण लिया गया। जिन्होंने कंपनी से लोन लिया हुआ था। इसके बाद ज्योति शर्मा से इस घोटाले के बारे में पूछताछ की गई तो उसने इसे अंजाम देना स्वीकार किया। ज्योति शर्मा ने लिखित रूप में अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि वह कंपनी से चोरी किए गए गोल्ड को जल्द ही वापस कर देगी। निर्धारित समय बीतने के पश्चात भी ज्योति शर्मा ने कंपनी से चोरी किए गए गोल्ड को वापस नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। Noida News

दहेज की खातिर बहू की चढ़ा दी बलि, मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version