Noida News : विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नोएडा महानगर इकाई ने सेक्टर-37 स्थित अंबेडकर पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से भाजपा नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए।
पौधारोपण को दिनचर्चा में शामिल करने का आग्रह
पौधारोपण के पश्चात अंबेडकर नगर के पुस्तकालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को पर्यावरण बचाने और पौधारोपण के महत्व पर जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि लाल सिंह आर्य और महेश चौहान ने सभी से पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
पौधारोपण को अपना हिस्सा बनाने की अपील
इस अवसर पर महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, करतार चौहान, प्रदीप चौहान, रोहित चौधरी, प्रवेश जाटव, अनिल चौधरी, प्रवीण चौहान, ज्योति सिंह, नीरज चौहान, प्रीतम सिंह, बालक राम प्रधान, सतपाल जाटव, केशव शर्मा, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान सहित कई भाजपा नेता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। भाजपा ने इस कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने संकल्प को मजबूत किया और सभी से पौधारोपण को अपना हिस्सा बनाने की अपील की।