Noida News : सेक्टर-143 स्थित गुलशन इकेबाना सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर पर करीब नौ साल से क्लब उपयोग करने के नाम पर प्रतिमाह करीब एक हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है, जबकि वे मेंटेनेंस शुल्क अलग भुगतान करते हैं। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस शुल्क में ही क्लब का भुगतान शामिल होता है। इसके बावजूद सोसाइटी के फ्लैट मालिकों से बिल्डर पिछले करीब नौ साल से क्लब उपयोग करने के नाम पर प्रतिमाह शुल्क ले रहा है।
पजेशन लिया था तो क्लब की मेंबरशिप निशुल्क थी
सोसाइटी के फ्लैट खरीदार नवीन दुबे ने बताया कि क्लब के नाम पर बिल्डर की ओर से एक हजार रुपये हर फ्लैट खरीदार से लिए जा रहे हैं। जब हमने पजेशन लिया था तो यहां पर क्लब की मेंबरशिप निशुल्क थी। दरअसल, क्लब सोसाइटी निवासियों की आॅनरशिप का हिस्सा होता है। उन्होंने बताया कि यहां पर बिजली, पानी आदि का जो खर्च आता है वह हमारे कॉमन एरिया मेंटेनेंस से ही जाता है।
शुल्क हमारे प्रीपेड मीटर से काटा जाता है
सोसाइटी निवासी नरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि यहां पर कुल 1434 फ्लैट बने हैं। यहां पर हम 2016 से रह रहे हैं। हर महीने करीब पांच से छह हजार रुपये मेंटेनेंस शुल्क, क्लब उपयोग करने के नाम पर एक हजार रुपये लिए जा रहे हैं। ऐसे में क्लब उपयोग करने के लिए अलग से पैसे क्यों दें? उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में शासन-प्रशासन तक कई बार शिकायत कर चुके हैं। यह शुल्क हमारे प्रीपेड मीटर से काट लिया जाता है।
शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं
हर फ्लैट खरीदार को यह शुल्क देना पड़ता है, जबकि कई फ्लैट खरीदार तो ऐसे हैं जो क्लब में जाते ही नहीं। हमने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संजीव वोहरा, जनरल मैनेजर, गुलशन होम्स ने कहा कि सोसाइटी में 2016 से क्लब का अलग चार्ज लिया जा रहा है क्योंकि पैसों के बिना क्लब को मेंटेन करना मुश्किल होगा। हमने पारदर्शिता रखी है जो लोगों को खटक रही है। यही चार्ज हम मेंटेनेंस शुल्क में भी बढ़ा कर ले सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। Noida News
निर्माणाधीन इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स की बाकी जमीन का अधिग्रहण इसी माह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।