Site icon चेतना मंच

हरित नोएडा-स्वच्छ नोएडा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे नोएडा के सीईओ

Noida News

Noida News

Noida News : हरित नोएडा, स्वच्छ नोएडा के नारे के साथ नोएडा प्राधिकरण द्वारा शुरू हुआ स्वच्छता अभियान आज शनिवार को भी सेक्टर-62 के रामलीला ग्राउंड में चलाया गया। खास बात है कि आज के अभियान में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम तथा एसीईओ वंदना त्रिपाठी भी मौजूद थीं तथा उन्होंने पार्क से कूड़ा उठाकर बैग में एकत्रित किया।

Noida News

आज सेक्टर-62 रामलीला ग्राउंड में प्लगिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत फोनरवा, डीडीआरडब्ल्यूए, फोनरवा, नोफा तथा सेक्टर-62 आरडब्ल्यूए संगठन के पदाधिकारियों के अलावा नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे। सभी ने पार्क में फैले कूड़े-कचरे को बैग्स में एकत्रित कर पार्क की सफाई की।

सैकड़ों लोग रहे मौजूद

 

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, महाप्रबंधक (जल) आर.पी. सिंह, उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, उपमहाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (खंड-1) गौरव बंसल, (खंड-2) के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल, सहायक प्रबंधक प्रदीप, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, नोएडा फैडरेशन ऑफ एपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (नोफा) के अध्यक्ष राजीव सिंह, फोनरवा के कोषाध्यक्ष पवन यादव, सेक्टर-62 के आरब्ल्यूए के श्री उप्रेती, एमएल शर्मा, मुखर्जी दा, सेक्टर-12 एवरग्रीन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पुनीत शर्मा समेत जनस्वास्थ्य विभाग के सफाई निरीक्षक, सफाई मित्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

नवरत्न फाउंडेशन ने खोला 11वां शिक्षण केन्द्र, लड़कियों को बना रहे हैं सशक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version