Site icon चेतना मंच

शख्स को कार चालक का पीछा करना पड़ा भारी, कर दी बेरहमी से पीटाई

Noida News

Noida News

Noida News : कार में टक्कर लगने के बाद आरोपी कार चालक का पीछा करना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद कार रुकवाने पर चालक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस की पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि सेक्टर-100 निवासी अनुभव खोसला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी और भाई के साथ दिल्ली से कार द्वारा वापस अपने घर नोएडा आ रहे थे। सेक्टर-15ए के सामने तेज गति में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक भागने लगा। उन्होंने अपनी कार से स्विफ्ट डिजायर कार चालक का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया। कार चालक निठारी गांव आकर रुका।

उन्होंने जब कार चालक से टक्कर मारने के बाद भागने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान कार चालक ने फोन कर अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया। मौके पर आए लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। अनुभव खोसला के मुताबिक उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है की पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। Noida News 

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर फिर शुरू हुआ टीन की आड़ में कब्जे का खेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version