Thursday, 19 September 2024

विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, बोले विनेश के साथ हुई साजिश

Noida News : पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में नाम रोशन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसी सडक़…

विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, बोले विनेश के साथ हुई साजिश

Noida News : पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में नाम रोशन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसी सडक़ पर उतर गए हैं। महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व मे कुश्ती की खिलाड़ी विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसियों ने सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कांग्रेसी

प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि हमारे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी विनेश फोगाट शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परंतु अचानक से खबर आई है कि उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है उनके खिलाफ गहरी साजिश हुई है। वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा है कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ राजनीति की जा रही है। कल का दिन देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, पूर्व प्रदेश्य सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार में खिलाडियों के साथ सौतेला व्यहवार किया जा रहा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खिलाडियों के साथ खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा।

ये लोग रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में राजकुमार भारती, पवन शर्मा, विक्रम सेठी, यूथ कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष नीरज अवाना, दयाशंकर पाण्डेय, पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा, विक्रम चौधरी, रामकुमार शर्मा, आरके प्रथम, अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी, महिला नेत्री डॉ. सीमा, अरुण प्रधान, आसिफ, नेता मजहर सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। Noida News

नोएडा में बैंक ऑफ इंडिया का अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन शुरू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1