Noida News

Noida News : नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-60 ममूरा तक सुबह और शाम लगने वाले जाम को दूर करने के लिए जल्द काम शुरू करवाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने मॉडल मोबिलिटी कॉरीडोर बनाने की योजना बनाई है। 7.72 करोड़ रुपये लगात की इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है। मौके पर काम करवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एजेंसी के साथ सर्वे की शुरुआत भी कर दी है। इस 2.9 किलोमीटर की दूरी में मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर योजना के तहत सड़क चौड़ी करने, फुटपाथ बेहतर बनाने, सौंदर्याकरण समेत अन्य काम किए जाएंगे। प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की तरफ से बताया गया कि दूसरे टेंडर में रिलायबल एसोसिएट्स नाम की एजेंसी का चयन किया गया है। अभी इस सड़क पर आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर सुबह-शाम लंबे जाम में फंसना पड़ता है।

आटो-ई-रिक्शा के लिए अलग लेन बनेगी

गोल चक्कर व आसपास जाम का मुख्य कारण आॅटो-ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा है। इसे दूर करने के लिए प्राधिकरण ने आॅटो व ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन बनाने की तैयारी कीहै। आने-जाने वाले दोनों सड़कों पर 11 जगह लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। इन जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। खोड़ा कॉलोनी के लेबर चौकी की तरफ से आने वाली सड़क के सेक्टर-59 कोने से सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के सामने तक करीब डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। यहां बने फुटपाथ को तोड़ा जाएगा।

मुख्य सड़क पर वाहनों का दवाब कम करना होगा

रोड नंबर-6 पर सेक्टर-62-71 के बीच ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बनी हुई है। परियोजना में रोड इंजीनियरिंग के जरिए लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को भी बांटने का प्रयास किया जाएगा। इससे कम दूरी वाला ट्रैफिक सर्विस रोड से निकाला जाएगा, जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। Noida News

आखिर क्या होती है Dry Ice? जिसे खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।