Noida News : नोएडा के अस्पताल में भ्रष्टाचार का खेल सामने आया है। नोएडा का यह अस्पताल कोई सामान्य अस्पताल नहीं है। नोएडा के जिस अस्पताल में भ्रष्टाचार व रिश्वत का खेल प्रकाश में आया है वह बाकायदा जिले का सरकारी अस्पताल है। जी हां गौतमबुद्धनगर जिले का जिला अस्पताल नोएडा शहर में स्थापित है। इसी अस्पताल में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। जिला अस्पतालों में अक्सर भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला नोएडा के जिला अस्पताल का है।
क्या है नोएडा के अस्पताल में भ्रष्टाचार का खेल
नोएडा के जिला अस्पताल में आपरेशन के नाम पर एक सफाई कर्मचारी ने एक मरीज से आठ हजार रुपये रिश्वत में ले लिए। मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो थाने में एफआईआर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस रिश्वत कांड के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में अशोक नामक व्यक्ति को हर्निया की सर्जरी करानी थी। इसके लिए परिजनों ने उसे भर्ती कराया हुआ था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आॅपरेशन करवाने के लिए सफाईकर्मी अनिल कुमार ने उनसे 8 हजार रुपये की मांग की। मजबूरीवश परिजनों ने रकम अनिल को कैश में सौंप दी, लेकिन मामले की भनक लगते ही अस्पताल में तैनात डॉक्टर अशद ने अनिल को रंगे हाथों पकड़ लिया। Noida News
सफाईकर्मी ने डॉक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप
सफाईकर्मी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत जब डॉक्टर अशद के पास पहुंची, तो उन्होंने सफाई कर्मी को पकड़ लिया। आरोपी सफाईकर्मी अनिल ने खुद के साथ डॉक्टर द्वारा मारपीट का आरोप लगा दिया, जिससे मामला और पेचीदा हो गया। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस विषय में जब नोएडा के जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीते कई दिनों से मरीजों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आॅपरेशन या इलाज के बदले सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारी पैसे मांगते हैं। उन्होंने बताया, इस बार जब लिखित शिकायत मिली तो हमने कोई चांस नहीं लिया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुलाया और आरोपी को पकड़वाया दिया। Noida News