Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। साइबर ठग आए दिन लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठग ने एक रिटायर्ड विंग कमांडर (Retired Wing Commander) को अपने जाल में फंसाकर उनके खाते से 86000 रुपये निकाल लिए। पीडि़त ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
86000 रुपये ठग लिए
सेक्टर-107 निवासी रिटायर्ड विंग कमांडर(Retired Wing Commander) देवेंद्र ने बताया कि उनका स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पार्सल आना था। 12 फरवरी को वह अपने पार्सल की ट्रैकिंग कर रहे थे लेकिन उनका पार्सल पिछले एक सप्ताह से डिलीवर नहीं हो रहा था। उन्होंने स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग साइट पर दिए गए कस्टमर केयर फोन नंबर पर कॉल की। कस्टमर केयर से बताया गया कि उनका पता गलत होने के कारण पार्सल डिलीवर नहीं हो रहा है उन्हें अपना पता ठीक करना होगा और 5 रूपये का भुगतान करना होगा।
Noida News :
उन्होंने डिलीवरी के समय पोस्टमैन को 5 रूपये का भुगतान करने की बात कही। लेकिन कस्टमर केयर के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें पेमेंट ऑनलाइन ही करना पड़ेगा। 5 रूपये का भुगतान करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा गया। इस लिंक के जरिए उन्होंने यूपीआई से 5 रूपये का भुगतान करने का प्रयास किया लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इस पर उन्होंने अपने दूसरे बैंक खाते से भुगतान करने का प्रयास किया। कुछ समय बाद उनके दोनों अकाउंट से 86000 रूपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपने दोनों खातों को ब्लॉक कराया और पुलिस को सूचना दी। थाना-39 प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
नोएडा में लगा देश भर की लखपति महिलाओं का अनोखा मेला, नाम है सरस मेला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।