Site icon चेतना मंच

नोएडा की कंपनी के खाते से करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा स्थित एनएलबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते से बड़ी धोखाधड़ी की गई है।  ठगों ने कंपनी के खाते से 2 .54 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी की है । साइबर ठगों ने बड़े ही शातिराना तरीके से कंपनी का अकाउंट खाली  कर दिया। जानकारी के मुताबिक कंपनी की निदेशक रीता अलग को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उनके सह-निदेशक निखिल आनंद के नाम से एक नया संपर्क नंबर होने का दावा किया गया था। साइबर ठग ने खुद को निखिल आनंद बताकर किसी प्रोजेक्ट के लिए रीता से अलग से करोड़ों रूपये ठग लिए।

क्या है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला 26 मार्च 2025  का है जब  रीता को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया , जिसमें खुद को निखिल आनंद बताया गया। मैसेज में यह दावा किया गया कि उनका पुराना नंबर बंद हो गया है और यह नया नंबर अब उनका आधिकारिक संपर्क नंबर  है। इसके बाद, धोखेबाज ने एक नई परियोजना के लिए सुरक्षा जमा के रूप में रीता अलग से करोड़ों रूपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर  करा लिए। साइबर ठगों ने अपने icici बैंक खाते सूरज संस एंटरप्राइज में 8180000 रूपये  और 7500000  रूपये  व hr ट्रेवल्स खाते में 9800000  रूपये ट्रांसफर करा लिए।

कैसे पता चला ?

धोखाधड़ी का पता तब चला जब निखिल आनंद ने रीता अलग से कंपनी अकाउंट से किये गए भुगतान की जानकारी मांगी, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह एक साइबर क्राइम था।  घटना की जानकारी मिलने के बाद, कंपनी ने तुरंत एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सूचित किया और नोएडा साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने 26 मार्च को साइबर अपराध पोर्टल पर भी रिपोर्ट दायर की  है। नोएडा पुलिस धोखाधड़ी की जांच कर रही है। Noida News

आनलाइन इल्लू-इल्लू करना पड़ा भारी, नोएडा के उद्योगपति ने गवां दिया अपना सबकुछ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version