Sunday, 19 January 2025

जिला मजिस्ट्रेट ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

Noida News : भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार…

जिला मजिस्ट्रेट ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

Noida News : भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस में पहुंचकर मासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई तरह से सवाल जवाब करके जानाकारी लेने का प्रयास किया। कहीं कोई कमी न मिलने पर वे दिशा-निर्देश देने के बाद वहां से चले गए।

ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के संबंध में दिए दिशा निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे संबंधित पुलिस स्टाफ से विधिवत वार्ता की। उन्होंने वार्ता करते हुए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो की सही पाई गई। Noida News

सीसीटीवी कैमरों का भी गहनता से अवलोकन
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा सीसीटीवी कैमरों का भी गहनता से अवलोकन किया गया, सभी कैमरे क्रियाशील पाए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान दिखे संतुष्ट
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विधिवत जानकारी ली। और सभी काम ठीकठाक होने के कारण सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों से संतुष्ट दिखे। उन्होंने सुरक्षा आदि को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। Noida News 

शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े, शपथ ग्रहण के कार्ड से नाम नदारद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post