Noida News

Noida News : नोएडा की सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी इन दिनों एक खास नोटिस के चलते चर्चा में है। नोएडा की इस सोसाइटी के मेन गेट पर एक बोर्ड लगाया गया है जिस पर साफ शब्दों में लिखा है “सोसाइटी में बैचलर किरायेदारों का प्रवेश वर्जित है।” नोएडा की सोसाइटी में लगे इस बोर्ड ने किराये पर घर तलाश रहे सैकड़ों युवाओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

बैचलर्स के लिए ‘नो एंट्री’ क्यों?

सिक्का ग्रुप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि, हाल ही में सोसाइटी में कुछ बैचलर आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बोर्ड लगाया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने। हालांकि, जो बैचलर किरायेदार पहले से रह रहे हैं, उन्हें निकाला नहीं जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी में फ्लैट्स की संख्या 692 है और ये आवास 2016 से शुरू हुआ वहीं सोसाइटी के किरायेदारों की संख्या लगभग 25% है। बताया जा रहा है कि इसका संचालन अभी भी बिल्डर ही कर रहा है

क्या है विवाद का दूसरा पहलू?

बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का बकाया बताया गया है, जिसे लेकर प्राधिकरण ने गेट के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया था। लेकिन उस बोर्ड पर किसी ने काली स्याही पोत दी है। सिक्का ग्रुप का कहना है कि इसका उनसे कोई संबंध नहीं है और यह हरकत शरारती तत्वों की हो सकती है। नोएडा जैसे शहरों में जहां बड़ी संख्या में युवा नौकरी के सिलसिले में बाहर से आते हैं, वहां इस तरह का नोटिस कई सवाल खड़े करता है। कुछ लोगों का मानना है कि इससे बैचलर्स के लिए रहने की दिक्कतें बढ़ेंगी, जबकि कुछ इस कदम को सोसाइटी की सुरक्षा के लिहाज से सही मानते हैं। Noida News

अब श्रीनगर जैसा खूबसूरत लगेगा अपना नोएडा, होने वाला है कुछ खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।