Noida News : नोएडा में मौसम के अचानक बदले मिज़ाज ने जनजीवन पर असर डाला। तेज हवाओं और बारिश के चलते डीएम चौक पर एक ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर करीब ढाई बजे तक जहां कड़ी धूप और भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम में इस अचानक बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तेज हवाओं के कारण नोएडा के डीएम चौक पर एक ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर पड़ा जिससे आसपास हाहाकार मच गया।
पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय सड़क पर वाहन और पैदल यात्री मौजूद थे, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, ये राहत की बात रही।स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक डायवर्ट किया और गिरे हुए खंभे को हटाने का काम शुरू कर दिया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में फिर तेज हवाओं और हल्की बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सेक्टर 9 में भी हुआ नुकसान
बता दें कि, बारिश और तेज हवा के कारण नोएडा के कई इलाकों में पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए। तेज हवा और बारिश के कारण नोएडा के सेक्टर 9 में भी पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गिरा जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। फिलहाल मौके से पहुंची पुलिस ने रास्ता साफ करा दिया है ताकि वाहनों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक लिया यू-टर्न, आसमान में छाए काले बादल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।