Friday, 20 June 2025

नोएडा के सांसद के प्रयास से अब खुर्जा में ठहरेगी वंदे भारत ट्रेन

Noida News : गौतमबुद्घनगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के हित में रेल सेवाओं…

नोएडा के सांसद के प्रयास से अब खुर्जा में ठहरेगी वंदे भारत ट्रेन

Noida News : गौतमबुद्घनगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता के हित में रेल सेवाओं से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान का बीड़ा उठा लिया है। इसी के तहत जहां उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से पहल करके खुर्जा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत का ठहराव मंजूर कर लिया है। वहीं दादरी मारीपत व बोड़ाकी, गुलावठी, चोला, खुर्जा आदि स्टेशनों पर लोगों से संबंधित कर्ई मांगों को प्रमुखता से समाधान करने का बीड़ा उठाया है। Noida News

रेल मंत्री को सौंपा कई रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं का मांग पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक दादरी विधानसभा तेजपाल नागर एवं विधायक खुर्जा विधासभा मीनाक्षी सिंह व गौतमबुद्धनगर क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमण्डल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके खुर्जा स्टेशन में दिल्ली से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मंजूरी प्रदान करने के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उनसे अपेक्षा की कि वे क्षेत्र की जनता से जुड़ी विभिन्न रेलवे की अन्य समस्याओं का समाधान भी इसी तरह प्रमुखता से करते रहेंगे। मालूम हो कि 24 मार्च को सांसद डा. महेश शर्मा एवं गौतमबुद्धनगर क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधिमण्डल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विकास कार्यों के संदर्भ में पत्र प्रेषित किया था, जिसको रेलमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से अयोध्या चलने वाली रेल गाड़ी वन्दे भारत का ठहराव अब खुर्जा में कर दिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों के बीच एक नयी उर्जा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निति के प्रति खुशी की नयी लहर दौड़ गयी है। Noida News

सरकार ने दो महीने के अंदर इस कार्य को पूर्ण कराया

सांसद ने रेल मंत्री को इस संदर्भ में धन्यावाद प्रेषित करते हुए कहा कि सरकार ने दो महीने के अंदर इस कार्य को पूर्ण कराया जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों के कार्यों के लिए सजकता एवं नीतियों के प्रति आश्वस्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि जनहित के कार्य निरंतर ऐसे ही सरकार पूर्ण करती रहेगी। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने स्टेशन से संबंधित 5, मारीपत 9, बोडाकी की 2, सिकन्द्राबाद के कई स्टेशनों से संबंधित 5 तथा खुर्जा से जुड़ी 11 प्रमुख समस्याओं के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा तथा अपेक्षा की कि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान पूर्र्व की तरह किया जाएगा। Noida News

दिल्ली तक आ गया है कोविड, मिले हैं तीन मामले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post