Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। शुक्रवार (17 मई) से नोएडा का एलिवेटेड रोड लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों ही सड़कों पर सुबह 6 बजे से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से नोएडा के एलिवेटेड रोड की मरम्मत चल रही थी। नोएडा अथॉरिटी ने मरम्मत में पुरानी सड़क उखड़वाकर एक नई परत बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब नई परत के ऊपर दूसरी परत बिछाई जानी है। इसका काम भी सेक्टर-18 से सेक्टर-60 जाने वाली रोड पर करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है।
जनता के लिए खोली गई सड़क
वहीं नोएडा के सेक्टर-61 से सेक्टर-18 की तरफ आने वाली रोड पर दूसरी परत का काम करीब 15 प्रतिशत पूरा हो गया है। पहली परत दोनों रोड पर बिछाने के बाद अब सड़क को खोल दिया गया है, जिससे वाहनों के गुजरने में कोई समस्या न हो। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ऐसे में ट्रैफिक सुबह 6 से रात 11 बजे तक खोला जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी।
Noida News
40 दिन में काम हुआ पूरा
आपको बता दें एलिवेटेड रोड पर नोएडा अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से काम को पूरा करने के लिए अथॉरिटी को 90 दिन का समय दिया था। लेकिन अथॉरिटी ने सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सड़क उखाड़ कर नई एक परत बिछा दी है। नोएडा सेक्टर-18 से सेक्टर-60 की तरफ जाने वाली रोड पहले से ही खुली हुई है। इस प्रॉजेक्ट को नोएडा अथॉरिटी के सिविल विभाग की टीम ने काफी गंभीरता से लिया था। डीजीएम से लेकर जूनियर इंजीनियर तक हर दिन साइट पर निरीक्षण के लिए पहुंच रहे थे। प्रॉजेक्ट सिविल विभाग के लिए किसी चुनौती से कम भी नहीं था।
उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शादी के गिफ्ट की बनानी पड़ेगी लिस्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।