Site icon चेतना मंच

बजट पर टिकी रहीं उद्यमियों की निगाहें

Noida News

Noida News

Noida News : मोदी सरकार के तीसरे बजट को लेकर नोएडा के उद्यमी काफी उत्साहित रहे। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि यह बहुत ही शानदार बजट है। इस बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। महिलाओं और बालिकाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपया का पैकेज देकर मातृ शक्ति को सशक्त और मजबूत करने का कार्य किया गया है। साथ ही एमएसएमई मुद्रा लोन 20 लाख करने का भी उन्होंने स्वागत किया।

इस बजट में युवाओं को रोजगार का सुनहरे अवसर

प्रदेश सचिव शिवा चौहान ने कहा कि अन्न योजना को पाँच साल तक बढ़ाकर गरीब लोगों के लिए सशक्त कार्य किया है। जिला सचिव हरीश जैन और मोतीराम ने कहा कि यह एक संतुलित बजट है। इसमें सभी को ध्यान में रखकर करें किया गया है। प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि यह बजट दूरगामी है। युवाओं को रोजग़ार के साथ साथ कृषि क्षेत्र में भी सुनहरे अवसर है। प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में रूस्रूश्व मे 100 करोड़ तक लोन गारंटी खत्म कर छोटे उद्यमियों को नई ऊर्जा दी गई है। नए उद्योग स्थापित होने के लिए यह हितकर साबित होगा। Noida News

बजट पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- बजट से किसानों को कोई फायदा नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version