Site icon चेतना मंच

नोएडा की सड़कों पर किसानों का सैलाब, बोले इस बार करेंगे वोट से चोट

Noida News

Noida News

Noida News : भारतीय किसान परिषद के आह्वान पर मंगलवार को एक बार फिर किसानों का सैलाब नोएडा की सड़कों पर उमड़ पड़ा। नोएडा प्राधिकरण में लंबित मांगों तथा दादरी के एनटीपीसी योजना से प्रभावित गांवों के किसानों ने मंगलवार को नोएडा में बड़ा प्रदर्शन किया। किसानों ने इस बार ऐलान किया है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में ‘वोट से चोट’ कर जवाब दिया जाएगा।

Noida News in hindi

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के आह्वान पर आज बड़ी संख्या में नोएडा और दादरी के किसानों ने प्रदर्शन​ किया। किसान सुबह स्पाइस मॉल के पास एकत्रित हुए और वहां से उन्होंने नोएडा के सेक्टर 27 स्थित डीएम के कैंप कार्यालय तक जुलूस निकाला। किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कूच के दौरान हुई धक्का मुक्की में एक वृद्ध किसान सड़क पर गिर गए और उनके सिर पर चोट आ गई। किसान हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर जनप्रतिनिधियों के रवैये के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

दिल्ली कूच करेंगे और एनटीपीसी को बंद

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष, किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ओर एनटीपीसी पूरी तरह अलोकतांत्रिक रवैया अपना रही है। दोनों ही किसानेां की बात सुनने को राजी नहीं हैं। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 10 प्रतिशत आबादी भूखंड, कमर्शियल गतिविधियों व अन्य कुछ प्रस्ताव पास हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी प्राधिकरण लागू नहीं कर रहा है। वहीं एनटीपीसी से प्रभावित 105 गांवों के किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी, जिसकी सिफारिशों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज किसानों ने अपनी बात इस जिले के मालिक को बताने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी मुख्यालय के सामने 18 दिसंबर 2023 से किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं, इसके बावजूद अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों की सुध लेने नहीं आया। सुखबीर खलीफा ने चेतावनी दी चाहे हमें दिल्ली कूच करना पड़े या नोएडा प्राधिकरण या एनटीपीसी पर ताला लगाना पड़े, हम अपना हक लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान इस बार लोकसभा चुनाव में ‘वोट से चोट’ करेंगे। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। नोएडा की कई सड़कों पर काफी देर तक ट्रैफिक जाम की भी समस्या से वाहन चालकों को जूझना पड़ा।

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version