Friday, 20 June 2025

बारात चढ़त में हुई मारपीट, नोएडा के इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या

Noida News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शादी के दौरान एक दर्दनाक घटना हुई है। बारात चढ़त पर…

बारात चढ़त में हुई मारपीट, नोएडा के इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या

Noida News : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शादी के दौरान एक दर्दनाक घटना हुई है। बारात चढ़त पर नाचते हुए हाथ लगने पर दूल्हे के रिश्तेदारों ने नोएडा में काम करने वाले एक इंजीनियर से मारपीट की और फिर कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना में इंजीनियर के दो साथी भी घायल हो गये। आरोपित अपने स्वजन को कार में बिठाकर आराम से फरार हो गया। घटना से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, अहिरान मुहल्ला निवासी वीरपाल का (29 वर्षीय) बड़ा बेटा मोहित नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था। मोहित के छोटे भाई भानु ने बताया कि, सोमवार रात मोहित मोहल्ला निवासी दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने पाठशाला रोड स्थित श्यामला फार्म हाउस में गया था। मोहित चढ़त में अन्य लोगों के साथ नाच रहा था। नाचते हुए मोहित का हाथ दूल्हे के रिश्तेदार को लग गया। आरोपित ने मोहित से मारपीट कर दी। मोहित व उसके साथी ने विरोध किया तो आरोपित मोहित को खींचकर बिजलीघर के पास गली में ले गए।

बीच-बचाव करने पर दी जान से मारने की धमकी

यहां आरोपितों ने मोहित से जमकर मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव कराया तो आरोपित ने गोली मारने की धमकी दी। दूल्हे के स्वजन ने दोनों पक्ष को अलग कर दिया। मोहित साथियों को बुलाकर कार में बैठकर घर जाने लगा। आरोप है कि तभी आरोपित ने अपनी ब्रेजा कार से उनकी कार में टक्कर मार दी। इस पर मोहित व अन्य सवार बाहर निकले तो आरोपित कार वापस लेकर लाया। उसने कार से मोहित, दीपक व लक्की को टक्कर मार दी।

तीन साल पहले हुई थी शादी

कार की टक्कर से युवक लहूलुहान होकर गिर गए। आरोपित ने कार से कई बार मार्ग पर पड़े मोहित को कुचल दिया और फरार हो गया। दोस्त मोहित को जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने लक्की व दीपक को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मोहित की तीन साल पहले शादी हुई थी। उसे कोई संतान नहीं है। रात में स्वजन को सिर्फ दुर्घटना की जानकारी दी गई थी। हत्या के बारे में सुबह जानकारी मिली तो मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। छोटा भाई भी मोहित को याद कर फूट फूटकर रो रहा था। वहीं, पड़ोसी ढांढस बंधा रहे थे। हर कोई मोहित के स्वभाव व बोलचाल की तारीफ करते नहीं थक रहा था। सभी का कहना था कि मोहित बेहद सरल स्वभाव का युवक था। Noida News

नोएडा में बचपन फंसा बेंच में, 6 घंटे की जंग के बाद लौटी मुस्कान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post