Monday, 16 June 2025

नोएडा में सिक्का कीमांत्रा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को जल्द मिलेगी राहत

Noida News : एनसीडीआरसी कोर्ट के आदेश के बाद सिक्का कीमांत्रा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद…

नोएडा में सिक्का कीमांत्रा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को जल्द मिलेगी राहत

Noida News : एनसीडीआरसी कोर्ट के आदेश के बाद सिक्का कीमांत्रा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है। बिल्डर की ओर से सोसाइटी निवासियों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि जो फ्लैट खरीदार अपने फ्लैट में पजेशन चाहते हैं उन्हें पजेशन दिया जाएगा, अन्यथा आठ सप्ताह के भीतर ब्याज सहित फ्लैट का पैसा लौटा दिया जाएगा। ईमेल और पत्र के माध्यम से फ्लैट खरीदारों को यह जानकारी दी गई है।

कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे

सेक्टर-79 स्थित सिक्का ग्रुप के बिल्डर ने कहा कि वह एनसीडीआरसी कोर्ट के आदेश का पूरी तरह सम्मान करते हैं और कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। कोर्ट के आदेशानुसार जिन फ्लैट खरीदारों ने पूरी भुगतान राशि जमा कर दी है और पजेशन लेना चाहते हैं, उन्हें तत्काल पजेशन दिया जाएगा। वहीं, जो खरीदार पजेशन नहीं लेना चाहते, उनके लिए भी कंपनी ने स्पष्ट किया
है कि वह न्यायालय के निर्देशानुसार आठ सप्ताह की अवधि के भीतर मुआवजे सहित पूरी राशि लौटाने के लिए तैयार हैं। Noida News

खरीदार चुन सकते हैं रिफंड का भी विकल्प

बिल्डर का कहना है कि कोर्ट ने हमारे केस के मेरिट के आधार पर यह आदेश दिया है कि खरीदार चाहें तो 10% ब्याज (देरी होने पर 13%) के साथ रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो खरीदार 31 दिसंबर 2024 के बाद पजेशन लेने का विकल्प चुनते हैं और अपनी सारी बकाया राशि और अन्य भुगतान करने के बाद उन्हें घर मिलेगा। Noida News

यह था मामला

बता दें कि सिक्का ग्रुप के फ्लैट खरीदार फ्लैट में पजेशन नहीं दिए जाने और फ्लैट दूसरों को बेचने की शिकायत लेकर एनसीडीआरसी कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान बिल्डर ने भी याचिका लगाई थी कि स्पोर्ट्स सिटी के मामले में सीबीआई जांच चल रही है ऐसे में फ्लैट में पजेशन देना संभव नहीं होगा। पजेशन के बदले फ्लैट खरीदारों का पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी और आदेश दिया कि यदि फ्लैट खरीदार पजेशन चाहते हैं तो उन्हें पजेशन दिया जाए, नहीं तो 10% मुआवजे के साथ पैसा वापस करना होगा। आठ सप्ताह में पैसा वापस नहीं किया गया तो 13% मुआवजा लगाया जाएगा। Noida News

प्रधानमंत्री के म्यूजियम को निखारने की जिम्मेदारी मिली उत्तर प्रदेश के अफसर को

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post