Noida News : नोएडा के सबसे बड़े संगठन फोनरवा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फोनरवा के चुनावों को लेकर छिड़े विवाद के बाद अब इसके चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के चुनाव 7 जनवरी 2024 को होंगे तथा उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी चुनाव अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने दी।
Noida News in hindi
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फोरनवा चुनाव के लिए तीन नए चुनाव अधिकारी नियुक्ति कर दिए गए है। जिनके नाम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह तथा जिला समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक हिमांशु के नाम शामिल हैं।
28 दिसंबर से होंगे नामांकन
नोएडा के सबसे बड़े संगठन फोनरवा के चुनावों के संबंध में चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि फोरनवा चुनाव के लिए 28 दिसंबर को नामांकन होंगे। 29 दिसंबर को नामांकन की सूची चस्पा कर दी जाएगी। 30 दिसंबर को संशोधन के बाद अंतिम सूची का प्रकाशित होगा। 1 जनवरी 2024, सोमवार को नामांकन वापिसी की तिथि तय की गई है। 2 जनवरी को फोनरवा चुनाव में शामिल हो रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी तथा 7 जनवरी 2024, रविवार को चुनाव होंगे तथा उसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिए जांएगे। चुनाव प्रक्रिया फोनरवा के सेक्टर 52 स्थित कार्यालय पर संपन्न होगी।
शक की वजह से कातिल बना पति, सरेआम कर दी पड़ोसी की हत्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।