Site icon चेतना मंच

बाबा बालकनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

Noida News

Noida News

Noida News : शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में लोग गाजे बजाते शामिल हुए। यह शोभायात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से शुरू होकर कई स्थानों से होती हुई मंदिर पर आकर समाप्त हुई। दूसरे दिन यानी आज दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन करके भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है।

शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत

सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से सुबह 10 बजे बड़ी धूमधाम से रवाना हुई। यात्रा सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, शिव शक्ति अपार्टमेंट, जागृति अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के बाद मंदिर प्रांगण में बाबा के भक्तों के लिए भोज का आयोजन किया गया।

दोपहर में भंडारे का आयोजन होगा

शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 9 से 10 बजे तक हवन व झंडारोहण होगा। इसके बाद 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बाबा जी के भजन और हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसे हिमाचल की विख्यात गायिका बन्दना धीमान एण्ड पार्टी प्रस्तुत करेगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा जिसमें विशेष रूप से हिमाचली धाम परोसी जाएगी। उन्होंने बाबा के भक्तों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। Noida News

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version