Site icon चेतना मंच

नोएडा के एक सब्जी मंडी में किसानों के लिए गेस्ट हाउस

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसपर सबकी निगाहें चली ही जाती है। अब नोएडा के ही फेज दो स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी परिसर में किसानों व व्यापारियों के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा शुरू की गई है। दूर दराज के बाहरी जनपदों व प्रदेशों से आने वाले किसानों व व्यापारियों के लिए गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था होगी। मंडी में सुविधा मिलने से कारोबारी ग्राफ में भी बढ़ोतरी होगी। और इस गेस्ट हाउस का लाभ भी किसान और व्यापारी वर्ग उठा सकेगा।

दूर दराज से मंडी में आने वाले किसानों को होगी सहूलियत

फेज दो स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी परिषद में दूर दराज के जिलों से आने वाले किसानों व व्यापारियों के लिए ठहरने के लिए कोई ठोस बंदोवस्त नहीं थे। सबसे परेशानी यह थी कि यहां फल व सब्जी लेकर आने वाले किसानों व व्यापारियों के लिए आसपास कहीं होटल की भी व्यवस्था नहीं हैं। जबकि इस मंडी में दूर दराज से फल व सब्जी लेकर किसान व व्यापारी आते हैं। दूसरे जनपदों से आने के कारण उन्हें हमेशा कहीं ठहरने की सबसे ज्यादा चिंता रहती है। जो इस गेस्ट हाउस के बनने से अब उन्हें काफी सहूलियत होगी।

किसान विश्राम गृह का नाम दिया गया

मंडी या आसपास कोई होटल या गेस्ट हाउस न होने के कारण किसानों व व्यापारियों को काफी परेशानी होती थी और इसके कारण उन्हें भटकना पड़ता था। किसानों व व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए मंडी परिषद ने मंडी परिषद के भवन के पहली मंजिल पर गेस्ट हाउस शुरू किया है। इसे किसान विश्राम गृह का नाम दिया गया है। बेहतर व्यवस्था के लिए दिन और रात के समय में अलग-अलग मंडी निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

मंडी में अलाव की व्यवस्था

ठंड को देखते हुए नवीन फल एवं सब्जी मंडी के व्यापारियों व बाहरी जिलों से फल व सब्जी लेकर आने वाले किसानों के लिए परिसर में अलाव की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंडी परिषद की ओर से निशुल्क सूखी लकड़ी दी जा रही है। पंकज शर्मा, मंडी सचिव नोएडा ने बताया कि नवीन फल एवं सब्जी मंडीमंडी में आने वाले किसानों व व्यापारियों के लिए बेहतर सुविधा देने का प्रयास है। ठंड और होटल की अनुपलब्धता को देखते हुए मंडी परिषद ने भवन के खाली कमरों में किसानों व व्यापारियों के ठहरने की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मंडी परिषद की रसीद और आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। Noida News

नोएडा में पराली से बिजली, गीले कूड़े की गैस से जल रहे चूल्हे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version